Sudarshan Today
खंडवा

अभाविप ने लगाए एक साथ 18 सौ पौधे

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा नगर इकाई द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान के निमित्त सामुहिक वृक्षारोपण किया। नगरमंत्री हर्ष वर्मा ने बताया कि नगर इकाई द्वारा 8 हजार पौधे लगाए जाएंगे। आज वृक्षारोपण महाअभियान का कार्यक्रम स्वर्गीय श्री हुकुमचंद यादव आदर्श महाविद्यालय जूनापानी एवम नगर के प्रमुख स्थानों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में खंडवा नगर के विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में खंडवा की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव,विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री शुभम पटेल एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक अमर यादव उपस्थित हुए। अभाविप के प्रान्त सह मंत्री शुभम पटेल ने वृक्षारोपण अभियान की भूमिका रखते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विकासार्थ विद्यार्थी आयाम SFD के माध्यम से पूरे देश भर में 1 करोड़ वृक्षारोपण करने जा रहा है। जिसमे खंडवा जिले में 15 हजार वृक्षारोपण करने का लक्ष्य लिया है उसी के निमित हम सभी छात्रशक्ति आज यह सामुहिक वृक्षारोपण करने के लिए उपस्थित हुए है। और हम यहां सैकड़ों की संख्या में पौधारोपण कर उनको संकलित करने का कार्य भी करेंगे। साथ ही मैं समस्त सामाजिक संगठनों एवं छात्र शक्ति से इस अभियान में जुड़कर प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को निर्वाह करने का आग्रह करता हूं। मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति की असंतुलन की स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पूरे देश भर में एक करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प बहुत ही सरहनीय हैं साथ ही मैं समस्त खंडवा की जनता से भी अपील करती हु कि सभी लोग प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए। अभाविप के पूर्व जिला संयोजक अमर यादव जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वृक्षारोपण महाअभियान में समाज के प्रत्येक नागरिक एवं प्रत्येक विद्यार्थी ने भाग लेना चाहिए जिससे हरियाली की दृष्टि से हमारा जिला हमारा प्रदेश एवं हमारा देश नंबर वन की स्थिति पर आ जाए। कार्यक्रम का संचालन खंडवा नगर सह मंत्री जितेंद्र सराठे ने किया। कार्यक्रम में प्रांत कला मंच सह प्रमुख श्रद्धा भमोरे,जिला संयोजक जयांशु प्रजापति,जिला एस एफ डी प्रमुख शुभम निकुम, नगर एस एफ डी प्रमुख विलास आवाड,अजय बंजारे,आयुष चौरे,हर्ष राणावत,प्रज्ञा कानूनगो,यशिका परिहार,विशाल सूर्यवंशी,कुंदन राजपूत,सतीश सोनी,संस्कार देशवाली,तन्मय उपासे डिंपल जगताप,रोशनी नीरज,मयूरी सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

Related posts

शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य नियुक्त होने पर डॉ.अशोक चोरे को अभाविप ने स्वामी विवेकानंद जी तस्वीर भेंट कर शुभकामनाएं दीं

asmitakushwaha

सिंधी कॉलोनी में नेत्रदान जागरूकता अभियान

asmitakushwaha

कुटुंब न्यायालय खंडवा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के समन्वय से मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

मानव अधिकार संघ द्वारा टीआई सेमिलकर संघ की रीति नीति से अवगत करवाया

asmitakushwaha

समाज सेवी धीरज बेन को बनाया गया राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना का डिस्ट्रिक्ट डारेक्टर

asmitakushwaha

सरपंच सचिव की मनमानी के चलते टीचर और ग्रामवासी परेशान। फ़ैल रहा बीमारी का अम्बार

asmitakushwaha

Leave a Comment