Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

संजय गांधी ताप विद्युत ग्रह में अधिकारी द्वारा आवास रकम लेकर बटने का काम जोरो पर उमरिया ।

रवि विश्वकर्मा ।

इन दिनों बिरसिंहपुर पाली मंगठर में प्लांट के तकरीबन 1900 मकान बने हुए है। जिसमे कर्मचारियों।अधिकारी के लिए बनाया गया है। बिभाग द्वारा कुछ इस्टेट के अलग विभाग के अधिकारी को 11 महीने का एग्रीमेंट जमा कर राशि दिए जाने का प्रवधान बनाया गया था । पर जानकारी अनुसार एस।के।अग्रवाल अभियंता सिविल जब से अपनी सेवा प्लांट में दे रहे है। प्लांट के आवासी मकान को मन मने तरिके से अच्छी खासी रकम लेकर फिर चाहे चाय वाला हो या फिर सब्जी अन लोगो को घर मे बैठा कर मकान परोसा जा रहा है। इतना ही नही प्लांट के शेष बची भूमि को दुकान ।मकान बन वने का भी जिम्मेदारी मोटी रकम लेकर पटा बाट रहे है। ऐसा लगता है कि इनकी खुद की भूमि हो । आज तक इनके द्वारा जो लोग मकान में अवैध तरीके से राह रहे है ना तो खाली करवाये न ही कोई कार्यवाही किया गया अगर प्लांट के अधिकारियों कर्मचारियों की बात करे तो 1000।1200 ही होंगे पर बाकी मकान अग्रवाल जी रेंट में चला रहे हैं । इतना ही नही अबैध रहा रहे लोग को भी बाकायदा सिविल विभाग पानी की सफ्लाई मेंटनेस की सुविधाएं निःशुल्क मोहिया करा रही है अग्रवाल जी के पास वर्तमान में दो प्रभार है । उसका पूरा लाभ उठा रहे हैं। जो लोग अवैध तरीके से रह रहे है ।हर महीने ।2490। रुपये किराया भी दे रहे है। उच्च अधिकारी प्लांट के सी।ई।कलसिया जी से पूछना भी बड़ी मस्कत की बात है क्यों कि गेट से पत्रकारों को मिलने नही दिया जाता है। लगता हैं अग्रवाल जी का पूरा खर्चा मकान को किराए से चलने से निकलता है। शासन का नियमावली से कोई फर्क नही पड़ता ।एस।के अग्रवाल ए सी को

Related posts

खाद्य चलित प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर मौका स्थल पर की गई जांच

Ravi Sahu

पिपरई तहसील केभारतीय किसान संघ की बैठक हुई

Ravi Sahu

अंतराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी दीपक शर्मा का सक्षम संस्था व दिव्यांग स्वाभिमान संगठन ने किया सम्मान

Ravi Sahu

7 करोड से अधिक की राशि के बकाया बिल किए माफ ।

asmitakushwaha

घटेरा रेलवे स्टेशन का फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य रुका पटरी पार करने यात्री मजबूर

Ravi Sahu

बस दुर्घटना में घायल और मृतकों के परिजनों से भाजपा नेता हीरेंद्र सिंह बंटी बना ने जिला अस्पताल में की मुलाकात

Ravi Sahu

Leave a Comment