Sudarshan Today
खंडवा

शहनाज के पेट का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ

लगभग 5 किलो की गठान पेट से निकाली

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

खण्डवा 22 जुलाई, 2022 – शहनाज पति शकील उम्र 40 वर्ष निवासी बमबाड़ा जिला बुरहानपुर की रहने वाली लगभग दो महीना पहले बुखार के साथ अचानक पेट में दर्द होने के कारण बुरहानपुर शासकीय जिला चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंची डॉक्टर ने भर्ती किया जांच एवं एक्स-रे करने के बाद बताया कि आपके पेट में गठान है। बुरहानपुर शासकीय जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने शहनाज को बताया कि ऑपरेशन होगा परंतु यहां पर ऑपरेशन करने के लिए सर्जन नहीं है। इसके लिए आपको खंडवा जिला चिकित्सालय जाना पड़ेगा, उसके पश्चात शहनाज को परिवार वाले प्राइवेट हॉस्पिटल ऑल इज वेल बुरहानपुर में लेकर पहुंचे पर ऑपरेशन का खर्च बजट के बाहर होने की वजह से घर वापस आ गए। शहनाज का पति मजदूरी करता था और घर में उसके अलावा कमाने वाला और कोई व्यक्ति नहीं था। पति व घर के अन्य लोगों ने निर्णय लिया कि खंडवा जिला चिकित्सालय जाकर वहा शहनाज का इलाज करवाये। इस दौरान शहनाज को खंडवा जिला चिकित्सालय में 19 जुलाई को लेडी बटलर में लेकर आए यहां पर डॉ. लक्ष्मी डोडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा सीटी स्कैन, एक्सरे एवं अन्य सभी जांचें करवाने के पश्चात शहनाज को भर्ती कर लिया। डॉक्टर लक्ष्मी डोडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. निशा पवार स्त्री रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज खंडवा व उनकी टीम के द्वारा शहनाज के पेट का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर लगभग 5 किलो की गठान निकाली गई। जिसे जांच के लिए इंदौर भेजा गया। शहनाज ने बताया कि खंडवा जिला चिकित्सालय में सभी सुविधाएं निशुल्क प्राप्त हो रही है और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं।

Related posts

किशोर नगर में हुआ निर्वाचित महापौर अमृता अमर यादव का फलों से तुलादान एवं पार्षदों का हुआ स्वागत।

asmitakushwaha

जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

गायत्री परिवार द्वारा स्कालर्स डेन हायर सेकेंडरी स्कूल में 108 बच्चो का विद्यारम्भ संस्कार किया गया

asmitakushwaha

माता चौक पर विराजे अयोध्या के श्री राम की 7 फुट मूर्ति 

Ravi Sahu

नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

हम सब पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लें हम सब मिलकर कुछ नया करेंगे कुछ बड़ा करेंगे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव एस कालगांवकर

asmitakushwaha

Leave a Comment