Sudarshan Today
खंडवा

गायत्री परिवार द्वारा स्कालर्स डेन हायर सेकेंडरी स्कूल में 108 बच्चो का विद्यारम्भ संस्कार किया गया

लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला खण्डवा द्वारा स्कालर्स डेन हायर सेकेंडरी स्कूल में 108 बच्चो का विद्यारंभ संस्कार किया गया ।

महिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया गया।

उन्होंने छात्रों सामूहिक सूक्ष्म यज्ञ पद्धति द्वारा कम समय मे 15 मिनट में गायत्री यज्ञ करने का प्रशिक्षण दिया।

व 108 वेदीय सूक्ष्म यज्ञ सम्पन्न किया।

उन्होंने बताया कि स्वयम बच्चे जन्मदिन यज्ञ के माध्यम से मनाए ।

गुरुदेव के सप्त आंदोलन की जानकारी के साथ उन्हें वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया गया।जन्मदिन पर एक पौधा लगाए व बढ़ा करने की जिम्मेदारी निभाये भारत विश्वगुरु बने इसी प्रकार संस्कारो की परंपरा बढ़ती जाए ।

इसीलिए स्कूलों में आने वाली पीढ़ी को संकल्पित करके कार्यक्रम किये जा रहे है गुरुदेव का छात्रों उपयोगी सद्साहित्यव , देवस्थापना ,हवन विधि पुस्तिका निशुल्क दी गयी गायत्री शक्तिपीठ के प्रबन्ध ट्र्स्टी आदरणीय आनंदीलाल सोनी ,सह वित्त ट्र्स्टी डॉ. आर के सोनी द्वारा आंवला , आम , जाम आदि के 108 पौधेनिशुल्क बच्चो व स्कूल टीचर द्वारा रोपित करवाये गए

स्कॉलर डेन स्कूल के प्रिंसिपल श्री पवन अग्रवाल जी के विशेष सहयोग रहा साथ ही साथ टीचर डिम्पल भद्रावले व स्टाफ टीचर का विशेष सहयोग रहा गायत्री महिला मंडल की प्रमुख कार्यकर्ता रुपाली पटेल, रेशम सामेडिया, संगीता उपाध्याय,पुष्पा पांडे,आशा शर्मा,सरोज तिवारी,एवम

ड़ॉ. अंजली जायसवाल बहन द्वारा स्कूल टीचर व प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक रश्मि सोनी ने कहा कि आने वाले समय मे सभी घरों में यज्ञीय वातावरण बने व उससे लाभ मिले रोगों का समूल नाश हो विश्व का कल्याण हो।

देश का स्वालम्बन मजबूत बने गौमय कंडे का घरों में उपयोग हो।

कार्यक्रम के अंत में मंच पर रुपाली पटेल व रेशम सामेडिया द्वारा यज्ञ महिमा गीत प्रस्तुत किया गया।

Related posts

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 ई.व्ही.एम. के द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

Ravi Sahu

ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण कर दस्तक अभियान का निरीक्षण किया

asmitakushwaha

सद्भावना मंच ने ज्ञापन सौंपकर गेट बनाने की मांग की

asmitakushwaha

सरपंच सचिव की मनमानी के चलते टीचर और ग्रामवासी परेशान। फ़ैल रहा बीमारी का अम्बार

asmitakushwaha

सिंधी कॉलोनी में नेत्रदान जागरूकता अभियान

asmitakushwaha

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को फ्री में मिल रहे है। 10 से 15 किलो मूंग

asmitakushwaha

Leave a Comment