Sudarshan Today
खंडवा

मलेरिया निरोधक माह के तहत कार्यशाला सम्पन्न

लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

खण्डवा 15 जून, 2022 – जिले में माह जून 2022 को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस हेतु मलेरिया एलिमिनेशन कार्यक्रम अंतर्गत गतिविधियों के सफल संचालन के लिए जिला अंतर्विभागीय एडवोकेसी एवं सामाजिक जुड़ाव कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश में मौसम में पानी इक्कठा न हो इसके लिए नियमित रूप से साफ सफाई की जायें। साथ ही मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए कि दलों का गठन कर नियमित रूप से लार्वा का सर्वे कर लार्वा को नष्ट करवायें। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास एवं घर के छत के ऊपर या अन्य स्थानों पर पानी जमा न होने दें, ताकि मलेरिया व डेंगू जैसे रोग से सुरक्षा हो सके। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमित रूप से भ्रमण कर लोगों को मलेरिया व डेंगू रोग से बचाव के बारे में जानकारी दें। उन्होंने संबंधित विभागों आपसी समन्वय बनाकर मलेरिया और डेंगू से बचाव की रोकथाम संबंधी कार्य करें।कार्यशाला में एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, जोडो एवं मासंपेशियों में दर्द, मलेरिया के लक्षण हो सकते है। खून की जांच तुरंत करायें, मलेरिया पाये जाने पर सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज ले। मलेरिया से बचाव के लिए छत एवं घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। सप्ताह में एक बार पानी के बर्तन, टंकियो, कूलरों आदि को साफ करें। दिन के समय पूरी आस्तिन के कपड़े पहने। लार्वा और मच्छरों को पनपने से रोके और मलेरिया से सुरक्षित रहे। छत, कूलर, गमले, बर्तन, टंकियो में और घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराये। जांच में मलेरिया पाये जाने पर पूरा इलाज लें। मलेरिया की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद हरणे, आर.एम.ओ. डॉ. शक्तिसिंह राठौड़, जिला मलेरिया अधिकारी श्री करण सिंह भूरिया, डी.पी.एम. डॉ. शिवराज सिंह चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी संचालक श्रीमती नविता शिवहरे, आयुष अधिकारी श्री अनिल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर ली मतदान की जानकारी

Ravi Sahu

वृक्ष मित्र के सदस्यों ने नाराजगी दर्ज करते हुवे नगर निगम के सम्मान लौटाए

asmitakushwaha

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 ई.व्ही.एम. के द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

Ravi Sahu

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली सम्पन्न

asmitakushwaha

कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट हुए शामिल।

asmitakushwaha

ईमानदारी की पेश की नयी मिसाल, चाय पत्ती व्यापारी ने गरीब व्यक्ति के सोने के झुमके लौट आए

asmitakushwaha

Leave a Comment