Sudarshan Today
खंडवा

ईमानदारी की पेश की नयी मिसाल, चाय पत्ती व्यापारी ने गरीब व्यक्ति के सोने के झुमके लौट आए

लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

खंडवा। कहते हैं कि कलियुग है और लोग केवल अपने बारे में ही सोचते हैं लेकिन इतने अधर्मों के बावजूद आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो ईमानदारी की मिसाल कायम किये हुए हैं। उन्हीं में से एक है खंडवा के चाय पत्ती व्यापारी कपिल अग्रवाल। लोग एक-दो रुपए के लालच में आकर बेइमानी कर जाते हैं। पर, आज भी कुछ विरले ऐसे हैं, जो ईमानदारी के पथ पर अपनी अनूठी मिसाले कायम कर रहे हैं। खंडवा शहर के जलेबी चौक स्थित एक चाय पत्ती की दुकान पर एक उपभोक्ता सामान लेने पहुंचा था चाय पत्ती ली लेकिन अपने हाथ की थैली चाय पत्ती दुकान पर ही भूल कर चला गया। दुकानदार ने जब उस थैली को खोला तो उसमें सोने के झुमके रखे हुए थे जिसकी कीमत 30000 थी। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बालाजी टी सेंटर पर बगमार गांव के शेखर पटेल द्वारा दुकान पर रख कर भूल गए थे सोने को देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की नियत बदल जाती है लेकिन दुकानदार कपिल अग्रवाल ने ईमानदारी की मिसाल देते हुए सोने के झुमके लेकर मोघट थाने पहुंच गए। तभी शेखर पटेल और उनके भाई और सराफा के व्यापारी जिससे यह झुमके खरीदे थे वह भी मोघट थाने पहुंच गए थाना प्रभारी ईश्वर सिंह की मौजूदगी में चाय पत्ती विक्रेता कपिल अग्रवाल ने सोने के झुमके शेखर पटेल को लौटा दिए। शेखर पटेल ने बताया कि आज भी इमानदारी जिंदा है। सोना देखकर अच्छे अच्छे लोगों की नियत बदल जाती है लेकिन इस व्यापारी ने मुझे फोन लगाकर तुरंत सूचना दी और मैं दुकान पर पहुंच कर मैंने अपने गुम हुए झुमके के बारे में बताया झुमके के अंदर नाम दूसरा लिखा होने के कारण व्यापारी ने संतुष्टि के लिए मोघट टीआई के सामने बगमार गांव के शेखर पटेल को झुमके लौटा दिए। मैं बहुत खुश हूं परिवार वाले भी बहुत खुश हैं गुम हुई चीज मिलना बड़ी बात है। सोने के झुमके मूल पार्टी को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। कपिल अग्रवाल की ईमानदारी की सराहना मोघट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने ।

Related posts

बरुआसागर में भव्यता के साथ निकाली खेल जागरूकता रैली खेल जागरूकता रैली में सैकड़ो लोगो ने शामिल होकर दिया खिलाड़ियो को आशीर्वाद

Ravi Sahu

मिशन ग्रीन द्वारा लगाए गए पौधे लापरवाही के कारण नस्ट

asmitakushwaha

सी.एम.एच.ओ. डॉ. हरणे ने पंधाना व आरूद अस्पताल का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

जिला चिकित्सालय में मनाया गया पूरक पोषण आहार दिवस

Ravi Sahu

समाज सेवी धीरज बेन को बनाया गया राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना का डिस्ट्रिक्ट डारेक्टर

asmitakushwaha

सिन्धी प्रतिभाओं की डाक सामग्री की जानकारी देती पुस्तक ‘सिन्ध डाक जो सिलसिलो’ का हुआ विमोचन

asmitakushwaha

Leave a Comment