Sudarshan Today
Other

चाकघाट थाना प्रभारी फिर सुर्खियों में, फरियादी को धमकाया, आडियो वायरल

थाना प्रभारी ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया बल्कि जूता मारने की बात कही गई है। पीड़ित ने कहा थाना प्रभारी नेे जूता मारने वाले शब्दों से आहत हूंं

रीवा। चाकघाट थाना प्रभारी फिर सुर्खियों में हैं। पड़री गांव के चाचा से विवाद में भतीजा रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया। दो दिन तक थाना पुलिस चक्कर लगवाने के बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं की गई।खुद थाना प्रभारी ने फरियादी को फोन लगा कर धमकाया तीसरे दिन खुद थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने फरियादी को फोन लगा कर धमकाया और जूता मारने की धमकी दी और रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। पूरी घटना का आडियो वायरल हो रहा है। वहीं पूरे मामले पर फरियादी ने त्योंथर एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर थाना प्रभारी के विरुद्ध आवेदन दिया। साथ ही पीड़ित ने कहा थाना प्रभारी ने जूता मारने वाले शब्दों से आहत हूंं, वरिष्ठ अधिकारियों से थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है।इनके द्वारा ये कहा गया घटना तकरीबन 4 दिन पुरानी है जिसमें मेरे चाचा ने मुझे परिवार के साथ मिलकर पीटा था। रिपोर्ट लिखवाने थाने गया था। 2 दिन तक मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। दो-तीन बाद पुनः जब मैं निवेदन किया तो मेरे साथ थाना प्रभारी द्वारा न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया बल्कि जूता मारने की बात कही गई है।अभय द्विवेदी पीड़ित–इनका कहना फरियादी ने मेरे कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। अभी तक पत्र के आधार पर जांच को मामले में लिया गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।उदित मिश्रा एसडीओपी त्योंथर

Related posts

मानसून ओडिशा में आगे बढ़ने को तैयार, लू और आंधी के बीच भारी बारिश की चेतावनी

Ravi Sahu

पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षकों का सम्मानित करते सपा नेता नरेंद्र पाल सिंह मनु

Ravi Sahu

खेत से लौट रही दो महिलाएं नदी में बही, एक की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान

Ravi Sahu

अतिरिक्त प्रभार मतलब अतिरिक्त भ्रष्टाचार जीवंत उदाहरण कमोद पंचायत

Ravi Sahu

पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत परहेपाट में गोदभराई कार्यक्रम आयोजित हुआ

Ravi Sahu

राजपुर नगर में स्वतंत्रता पखवाड़ा मनाया गया।  

Ravi Sahu

Leave a Comment