Sudarshan Today
sarangpur

बसन्त पंचमी को होगा संस्कृत वैदिक पाठशाला का श्री गणेश साथ ही होगा बच्चों का पाठशाला में प्रवेश ।

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता सारंगपुर अनिल सोनी

सारंगपुर।।भैंसवा माताजी प्रसिद्द देवी शक्तिपीठ माता बिजासन धाम पर माता सरस्वती के प्राक्टय दिवस बसन्त पंचमी पर संस्कृत वैदिक पाठशाला का शुभारंभ होगा।सोमवार को सांसद रोडमल नागर द्वारा पाठशाला स्थल का निरीक्षण कर आगे की तैयारी समय पूर्व पूर्ण करने के लिए चर्चा की व बिजासन धाम पर चल रहे विकास कार्यो का अवलोकन किया यह आपको बता दे कि माता बिजासन धाम पर विधायक निधि से भक्त निवास का कार्य सांसद निधि से यज्ञ शाला का निर्माण सहित माता की दूध तलाई का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से पंचायत द्वारा कराया जा रहा है वही माता बिजासन के भव्य दिव्य आलौकिक मंदिर के निर्माण के लिए जमीन भराव संरचना कार्य चल रहा है।विगत एक वर्ष से सांसद रोडमल नागर इस वैदिक पाठशाला के लिए प्रयासरत थे उनका संकल्प था कि एक छत के नीचे आने वाली भावी पीढ़ी सनातन संस्कृति वैद व ज्योतिष शास्त्र का अध्धयन करे।सांसद नागर ने बताया कि यह पर क्षेत्र के पालक अपने बच्चों का प्रवेश यह वैदिक अध्धयन हेतु करा सकते है यह बच्चों का प्रवेश दिला कर पालक अपने बच्चों का भविष्य बना सकते है।अभी अस्थाई जगह पर संस्कृत शाला लगाई जाएगी इसी वर्ष वैदिक पाठशाला की अपनी बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए सरकार की स्वीकृति विभाग को मिल चुकी है वही पाठशाला में प्रवेशी बच्चों की छात्रावास सुविधा भी यही रहेगी ।
वैदिक पाठशाला में किसी भी वर्ग व जाती के बच्चे प्रवेश लेकर संस्कृत अंग्रेजी विषय मे वैदिक अध्ययन कर सकेंगे।यह बच्चे वैद के साथ पर्यावरण रक्षा व संरक्षण विषय पर भी पढ़ाई करेंगे।इस अवसर पर जिला संस्कृत प्रभारी कंवरलाल यादव ,भाजपा नेता प्रताप सिंह सिसोदिया रिटायर्ड sdo जल निगम अजय विजयवर्गीय जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर,सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप नागर,पटवारी राधेश्याम भिलाला,घनश्याम नागर,समाजसेवी हेमराज नागर,शिवनारायण नागर, रामचन्द्र पण्डा,मुकेश पण्डा,दुर्गेश पण्डा,दुर्गाप्रसाद भोपाली,सहित कई वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे ।

Related posts

पचोर गौरव दिवस में कटे नपा अध्यक्ष के अंक पहले ही भजन के बाद उठकर चले गए सांसद;

Ravi Sahu

लोधा लोधी लोध किसान महापंचायत कै राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पटेल का पटेल लववंशी का भव्य स्वागत किया

Ravi Sahu

ढोलो की ताल के साथ जोरदार किया जा रहा है जनसंपर्क

Ravi Sahu

हेमाद्रि ओर दशविधि स्नान के साथ हुआ मंडप प्रवेश किया अग्नि मंथन

Ravi Sahu

जन आक्रोश यात्रा को मिला अपार जन समर्थन, क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक जगहों पर हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

कंबल वितरण अभियान का हुआ समापन

Ravi Sahu

Leave a Comment