Sudarshan Today
sarangpur

लैंगिक समानता पर व्याख्यान

 

सारंगपुर।।शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सारंगपुर में लैंगिक समानता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया इस व्याख्यान हेतु श्रीमती चंदा तोमर महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक तहसील सारंगपुर मुख्य वक्ता थी अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के अंतर्गत इस व्याख्यान का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण से शुरू हुआ श्रीमती चंदा तोमर का स्वागत डॉक्टर भावना उजालिया तथा प्राचार्य डॉक्टर ममता खोईया का स्वागत आइक्यूएसी प्रभारी डॉ अर्चना वर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर आइक्यूएसी प्रभारी ने लैंगिक समानता क्या होती है इस बारे में विस्तार से बताया किस प्रकार हमें लैंगिक समानता की बात करना पड़ रही है मुख्य वक्ता श्रीमती चंदा तोमर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समग्र एवं सतत एवं संतुलित विकास हेतु लिंग समानता अनिवार्य है विश्व की आधी आबादी महिला है और समाज में उनके साथ भेदभाव किया जाता है उन्हें महिला होने के कारण कमतर आंका जाता है जबकि हम देखते हैं कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुष से पीछे नहीं है आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर ममता खोईया द्वारा की गई कार्यक्रम संयोजक शिवराज सिंह राठौड़ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी महिमा चतुर्वेदी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आभार बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी प्रकृति राघव द्वारा माना गया कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर दिलीप कुमार गुप्ता, डॉ विमल लोदवाल, डॉक्टर संजय राठौर, प्रोफेसर संगीता गुप्ता, प्रोफेसर प्रीतम गुनावा, डॉ.निधि पुराणिक श्रीमती सोनम करोड़िया, श्रीमती ज्योति बैरागी, डॉ धर्मेंद्र खेरवार, श्री हरिशंकर शर्मा, श्री भगवान सिंह पाटीदार, डॉ.फारुख पठान, श्री संजय व्यास, श्री रवि बंसीवाल एवं छात्राएं उपस्थित रहे

Related posts

नातरा, झगड़ा राजगढ़ के माथे पर कलंक की तरह है, इसे मिटाना हमारा मुख्य लक्ष्य- प्रधान जिला न्यायाधीश

Ravi Sahu

कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ केेे संयुक्त तत्वावधान मे विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

Ravi Sahu

राजगढ़ में भव्य होगा फूल माली समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 

Ravi Sahu

हवन पूजन के साथ गायत्री यज्ञ का हुआ ध्वजारोहण

Ravi Sahu

रेत से भरे अवैध 6 ट्रैक्टर ट्रॉली किये जप्त राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Ravi Sahu

भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है – हरिओम महाराज

Ravi Sahu

Leave a Comment