Sudarshan Today
sarangpur

देश का प्रत्येक नागरिक साक्षर होगा जब ही हमारा देश समृद्ध होगा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूर्यवंशी

 

सारंगपुर ।।नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत विकास खंड स्तरी प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय सारंगपुर में शुक्रवार को आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीएल सूर्यवंशी ने कहा कि हमारा प्रत्येक नागरिक साक्षर होगा जब ही हमारा देश समृद्ध होगा इस साक्षरता रूपी यज्ञ में हम सबको आहुति देना है जब ही हम हमारे लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं विकासखंड समन्वयक बीएल वर्मा ने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 15 वर्ष से ऊपर के असाक्षरों का का पूर्ण रूप से सर्वे कर अक्षर साथी के माध्यम से साक्षरता कक्षा का संचालन किया जाना है आप सभी लोग शीघ्र अति शीघ्र जांच सर्वे का कार्य शेष है उसे पूर्ण करें बीएसी पीसी रावतिया ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रत्येक ग्राम मोहल्ला से असाक्षर सर्वे पूर्ण हो जाए उसके बाद सभी का ऑनलाइन पंजीयन हो जाए विकास साक्षरता समन्वयक नरसिंह शर्मा ने प्रशिक्षण में बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 1 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 21 मार्च 2027 तक चलेगा प्रथम चरण में हमें पूर्ण रूप से सर्वे करना है उसके बाद अक्षर साथी तथा असाक्षर की सुविधा अनुसार साक्षरता कक्षा का संचालन किया जाना है अक्षर साथी भी उपलब्ध है साक्षरता कार्य के लिए प्रत्येक संकुल पर साक्षरता समन्वयक भी नियुक्त किए गए अब हमारे पास अमले की कोई कमी नहीं है साक्षरता ऐप के बारे में भी समझाया गया तथा आने वाली कठिनाइयों को दूर किया गया इस अवसर पर बीएसी घनश्याम मालवीय सुरेश अहिरवार बीएल सूर्यवंशी एनएस सूर्यवंशी लेखापाल सोमनाथ गोड़ हेमंत डांगी राम पाटीदार निशा भिलाला दिनेश गुप्ता जन शिक्षक अशोक नागर भगवान सिंह राठौर गिरीश नागर अजय सोनी सुरेश भिलाला आदि उपस्थित थे

Related posts

ईवीएम से होगा सरपंच का चुनाव, 16 पंच र्निविरोध सरपंच का होगा चुनाव,तीन उम्मीदवार मैदान में

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय सारगंपुर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कर जैविक खेती की प्रक्रिया एवं महत्व को जाना

Ravi Sahu

हर मतदान केन्द्र के कार्यकर्ताओं को मोदी ने  कहा राम राम/राज्य मंत्री टेटवाल लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की विधानसभा स्तरीय  बैठक संपन्न

Ravi Sahu

विजयवर्गीय समाज प्रांतीय कार्यकारिणी सम्मेलन मनासा में आयोजित

Ravi Sahu

फूल माली समाज ने मनाई महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

Ravi Sahu

भाजपाई कहते है संविधान को बदल दिया जाएगा:जयवर्धन सिंह राद्यौगढ़ से सुसनेर जाते समय मऊ में पूर्व मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment