Sudarshan Today
sarangpur

भाजपाई कहते है संविधान को बदल दिया जाएगा:जयवर्धन सिंह राद्यौगढ़ से सुसनेर जाते समय मऊ में पूर्व मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 सारंगपुर/सुदर्शन टुडे (गोपाल राठौर)

भाजपा हमेंशा से संविधान और आरक्षण विरोधी है। अब इनके नेताओं से यह स्पष्ट कर दिया है। भाजपा नेता कहते है कि अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल दिया जाएगा। लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं- संविधान गरीबों की आत्मा है, इसे कोई ताकत नहीं मिटा सकती। उक्त बाते मंगलवार सुबह राद्यौगढ़ से सुसनेर जाते समय मऊ में ठहरते पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह आमजन के बीच कही। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंह का स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्रीसिंह ने आगे कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लडाई है। एक तरफ- कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं। दूसरी तरफ-नरेंद्र मोदी और आरएसएस है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। श्रीसिंह ने कहा कि आपको जो भी मिला है वह इस संविधान से मिला है, लेकिन भाजपा चाहती है कि संविधान की किताब फेंक दी जाए और देश को 20-25 लोग चलाएं। आज भाजपा के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे। लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।भाजपा महिलाओं पर अत्याचार करने वालो को संरक्षण देती है इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीसिंह ने भाजपा पर आरोग लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि वे नारी शक्ति को आगे बढा रहे हैं। उन्हें देश की महिलाओं को ये भी बताना चाहिए कि अंकिता भंडारी पर अत्याचार करने वाले वीआइपी को संरक्षण कौन दे रहा है? जब हमारी खिलाडी बहनें कह रही थीं कि हमारा यौन शोषण हुआ, तब मोदी जी कहां थे? जब हाथरस में रेप पीडिता को जलाया गया तो अपराधियों को किसने बचाया? उन्नााव रेप कांड में अपराधियों को संरक्षण किसने दिया? वे जो भी कर रहे हैं वह नारी शक्ति के लिए नहीं, अपनी शक्ति और अपनी सत्ता के लिए कर रहे हैं। जबकि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम महिलाओं को प्रतिमाह 8500 रुपये देंगे, युवाओं को नोकरी देंगे, बेरोजगारो को रोजगार देंगे, किसानों को एमएसपी देंगे और सभी वर्गो के लोगो को न्याय दिलाएंगे। इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप जैन, बाबूलाल मालवीय, दिनेश गुर्जर, दिनेश पुरी, महेश खाती, रामबाबू सेन, इमरान मंसूरी, आमिन मंसूरी, हारुन खा, सुरेश जाटव आदि उपस्थित थे।

Related posts

पुलिस ने अवैध पटाखा का भंडारण पर की कार्यवाही कर पटाखा कीमती 30,814/- रुपए का जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

विधवा बहू को सास ससुर ने बेटी बनाकर कन्यादान कर किया विदा । 

Ravi Sahu

राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए मतदान करवाना है/ सांसद नागर 

Ravi Sahu

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया

Ravi Sahu

छात्रा को मारी एंबुलेंस ने टक्कर छात्रा की हालत गंभीर

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय में जॉइन एनएसएस कैंप आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment