Sudarshan Today
sarangpur

शासकीय महाविद्यालय सारगंपुर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कर जैविक खेती की प्रक्रिया एवं महत्व को जाना

सारंगपुर/सुदर्शन टुडे (गोपाल राठौर)

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सारंगपुर के विद्यार्थियों ने एमओयू गतिविधि के अंतर्गत किसानों के द्वारा बनाई गई कपिलेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, सारंगपुर के व्यवासायिक स्थल पर शैक्षणिक भ्रमण कर जैविक खाद के निर्माण, उसके उपयोग एवं जैविक कृषि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता खोईयां के नेतृत्व में महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं का एक दल समझौता ज्ञापन गतिविधि के अंतर्गत ग्राम बिलोदा सड़़क पहुचा जहां विद्यार्थियों ने केचुओं से बनाई जाने वाली जैविक खाद को बनते हुए देखा तथा उसकी उपयोगिता जानी। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कम्पनी के डायरेक्टर एवं कृषक सतीश बैस द्वारा विद्यार्थियों को जैविक खाद बनाने कि विधि विस्तार से समझाई गई। उन्होंने जैविक कृषि के महत्व पर भी प्रकाश डाला। जैविक कृषि कर उगाई गई विभिन्न फसलें भी विद्यार्थियों द्वारा देखी गई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे अपने-अपने गावों में जैविक खाद बनाने एवं जैविक कृषि हेतु ग्रामीण जनों एवं अपने परिजनों को जागरुक करें। इस एमओयू गतिविधि के दौरान कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दिलीप गुप्ता, हरिशंकर शर्मा, कु.दिव्या टिकारिया, प्रीतम गुनावा, डॉ. फारुक पठान, डॉ. शिवराज सिंह राठौड़, डॉ. दीप्ती सिसोदिया, पवन राजपूत एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहें।

Related posts

विश्व गौरैया दिवस पर विद्यार्थी परिषद का संकल्प नगर में लगाएंगे 500 से अधिक सकोरे।

Ravi Sahu

ब्लॉक सरपंच संघ ने समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Ravi Sahu

ठंड बढ़ने पर विद्यालयों के समय परिवर्तन करने की मांग……

Ravi Sahu

किरायेदारों की जानकारी नहीं देने पर मकान मालिकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

Ravi Sahu

विश्वकर्मा बने पत्रकार संघ के अध्यक्ष

Ravi Sahu

हवन पूजन के साथ गायत्री यज्ञ का हुआ ध्वजारोहण

Ravi Sahu

Leave a Comment