Sudarshan Today
NARMDAPURAM

महात्मा ज्योतिबा फुले के 197वे जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन

संवाददाता , नर्मदापुरम

फुले जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

नर्मदापुरम|| संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति नर्मदापुरम द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले के 197वे जन्मोत्सव पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन चक्कर रोड स्थित स्वयंवरम गार्डन में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर मालार्पण कर चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से पधारे से.नी. ए.डी.एम. जी.पी. माली उपस्थित रहे उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले कई वर्षों पहले सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जो संघर्ष किया, कई प्रकार के सामाजिक बंधन से पिछड़े एवं गरीबों को न्याय दिलाया, शिक्षा के क्षेत्र में जिस प्रकार इन्होंने संघर्ष किया, उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेते हुए प्रेरणा हुए उनके आदर्श विचारों को अपने अंदर ग्रहण करना चाहिए। जी.पी. माली ने समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई हेतु देते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सागर से पधारे से.नी. इंजीनियर रमेश कुमार सैनी ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा फुले की 197 वीं जयंती के अवसर पर संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति नर्मदापुरम द्वारा आयोजित समारोह में संभाग के माली समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करना,महात्मा फुले के आदर्शो को आगे बढ़ाने की दिशा में बहुत ही सराहनीय कदम है, क्योंकि उनका सबसे बड़ा समर्पण शिक्षा पर ही था, और सराहनीय इसलिए भी है कि लगातार 12 वर्षो से यह आयोजन लगातार किया जा रहा है।
माली सैनी समाज नर्मदापुरम के अध्यक्ष अजय सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा की महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक परिवर्तन के क्रान्तिकारी नेता थे। आप स्त्री शिक्षा के अग्रदूत रहे, फुले एक महान विचारक, समाज सुधारक, लेखक एवं सत्य शोधक समाज के संस्थापक थे। आपके जीवन में आपने अनेक प्रकार के संघर्षों गुजरते हुए समस्त जगत में स्त्री शिक्षा की एक अलख जगाई जो अतुल्यनीय है।
समिति के सहसचिव एवं मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया समिति द्वारा पिछले 11 वर्षो से यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमे माली सैनी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाता है इस वर्ष कक्षा 10वी में अच्छे अंक लाने पर वंशिका मौर्य, रागनी सैनी, रोशनी सैनी, न्यासा सैनी, शिवानी सैनी, सुनील कुमार सैनी, मोहित सैनी, संदीप सैनी को एवं कक्षा 12वी में अच्छे अंक लाने पर आयुषी सैनी, तनिष्क सैनी, कृष्ण कुमार सैनी को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
इनके अतिरिक्त विशेष पुरुस्कार के रूप में माली समाज मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रुचि सैनी को स्वर्गीय श्रीमती जमना सैनी पति यादराम सैनी की स्मृति में, आकाश सैनी को स्वर्गीय श्रीमती पूना सैनी पति फूलचन्द सैनी की स्मृति में, यश सैनी को स्वर्गीय सीताराम सैनी की स्मृति में एवं सामाजिक सरोकार में विशेष योगदान देने हेतु राममोहन सैनी ग्राम रायपुर को स्वर्गीय श्याम सैनी की स्मृति में पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति लीला सैनी, श्री फूलचंद जी सैनी, श्री कुंअर सिंह जी सैनी, श्री रामकृष्ण जी सैनी, श्री शंकरलाल जी सैनी, श्री लालता प्रसाद जी सैनी, श्री मोहनलाल जी सैनी, श्री, रमेश कुमार जी सैनी, श्री बसंत कुमार जी सैनी, श्रीमति कमला-प्रकाश जी सैनी, श्री, ओमप्रकाश जी सैनी, श्री रामसींग जी सैनी(मालाखेड़ी), श्री बालमुकुंद जी सैनी (रेहटी) श्री कोमलप्रसाद जी सैनी (रामपुर)
श्री राजू जी सैनी (पूर्व जनपद सदस्य सांगाखेड़ा, श्री महेश कुमार जी सैनी, श्री शरद जी सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव ब्रजमोहन सैनी एवं कार्यकारी अध्यक्ष गोविंदा सैनी द्वारा किया गया एवं आभार समिति के सहसचिव अंकित सैनी, स्वदेश सैनी द्वारा माना गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के राजेश सैनी, कपिल सैनी, आलोक सैनी, दीपक सैनी, धर्मेंद्र सैनी, राममोहन सैनी, राधेश्याम सैनी, रमित सैनी, सचिन सैनी, निकुंज सैनी, जयप्रकाश सैनी, गोलू सैनी, वीरेन्द्र सैनी, कुलदीप सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, नीलेश सैनी, अशोक सैनी, गुल्लन सैनी, रामकुमार सैनी, गैंदालाल सैनी, ग्राम रायपुर से कोमल प्रसाद सैनी, रामकिशोर सैनी, इटारसी से मुकेश सुमन, अरविंद सैनी, नवीन सैनी, नीरज सैनी, धारासिंह सैनी, लक्षण सैनी, विकास सैनी, विनय सैनी, सुरेश कुशवाहा, मोहनलाल सैनी, नरेश सैनी ग्राम सांगाखेड़ा कला से रामकुमार सैनी, पप्पू सैनी, बन्टी सैनी, निमसाडिया, विजय सैनी ग्वालटोली, रमेश कुमार, जासलपुर, जगदीश सैनी, सहित आदि सामाजिक बंधुगण उपस्थित रहे।

Related posts

शासकीय गृहविज्ञान कॉलेज में राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

आबकारी विभाग के उड़नदस्ते की लगातार सफल कारवाई

Ravi Sahu

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर का किया आयोजन

Ravi Sahu

महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर बनाया आत्मनिर्भर

Ravi Sahu

मिलावट के प्रति प्रभावी कार्रवाई के साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाएं : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

Ravi Sahu

राज्य शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी श्री विशेन से मिला

Ravi Sahu

Leave a Comment