Sudarshan Today
NARMDAPURAM

मिलावट के प्रति प्रभावी कार्रवाई के साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाएं : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

संवाददाता , नर्मदापुरम

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

नर्मदापुरम/जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति प्रभावी कार्रवाई के साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएं। खाद्य प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्यवाही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाए। साथ ही एसडीएम तहसीलदार सहित अधिकारियों का संयुक्त जांच दल गठित कर उन्हें विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया जाए। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नर्मदापुरम में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की मीटिंग में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक अपर कलेक्टर श्री डीके सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि डीएसपी सुश्री नीलम चौधरी ,समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, सचिव मुख्य चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अभिहित अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार ,सदस्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति जैन सिंघई कृषि अधिकारी श्री जे आर हेडाऊ, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नर्मदा पुरम श्री कैलाश माल ,महिला बाल विकास अधिकारी श्री ललित डहेरिया , जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी सिंह बिसेन खाद्य सुरक्षा पोषण एवं खाद्य व्यवसाय से संबंधित प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति में संपन्न हुई।  इसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह राणा के द्वारा विगत एक वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिले में 6435 खाद्य व्यवसायी रजिस्टर्ड है , विभाग द्वारा 233 नमूने लिए गए जिनमें से अमानक नमूना पाए जाने पर संबंधित खाद्य व्यवसाय के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है। साथ ही विभाग द्वारा सतत रूप से औचक निरीक्षण एवं नमूना कार्यवाही जारी है। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री मीना द्वारा मिलावट करने वालों पर अनुविभागीय दंडाधिकारी के साथ संयुक्त दल में प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही  जनजागरूकता कार्यक्रम द्वारा मिलावट के संबंध में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

Related posts

एड्स जागरूकता पखवाड़ा अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Ravi Sahu

कामती हायर सेकेंडरी स्कूल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन

Ravi Sahu

शासकीय गृहविज्ञान कॉलेज में राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

विश्व एड्स दिवस पर विविध जागरूकता कार्यक्रमो का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

माली सैनी सामाज” की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई

Ravi Sahu

ग्रामीण पर्यटन के लिए एमपी टूरिज्म को स्कॉच अवार्ड टूरिज्म श्रेणी में सिल्वर अवार्ड

Ravi Sahu

Leave a Comment