Sudarshan Today
sarangpur

हवन पूजन के साथ गायत्री यज्ञ का हुआ ध्वजारोहण

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

राम राज्य के लिए हमे सामाजिक समरसता के साथ देवत्य का कार्य करना होगा तभी मानव में देवत्य ओर धरती पर स्वर्ग की स्थापना होगी और हम सब को राम राज्य की अनुभूति प्राप्त होगी परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य के द्वारा घोषणा की गई थी जिसमें लगभग 75 घोषणाएं पूरी हो चुकी है 25 घोषणा बाकी है 25 घोषणा पूरी होते ही राम राज्य की स्थापना धरती पर हो जाएगी इसके लिए श्री राम 22 तारीख को अपने दरबार में प्राण प्रतिष्ठित होंगे पूरे देश में धर्म का वातावरण निर्मित हो चुका है शांतिकुंज हरिद्वार के माध्यम से विश्व भर में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ताकि यज्ञ एवं साधना से सभी सनातनी पर परिवारों में ऊर्जा का स्रोत हो और हर घर में सुख शांति समृद्धि मिलेगी उक्त उदगार गायत्री परिवार सारंगपुर द्वारा आयोजित 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ के लिए आयोजित भूमि पूजन एवम धवजारोहण कार्यक्रम के दौरान झोन प्रभारी मनोज कुमार केवट ने कही इस दौरान यज्ञ कार्य की रूप रेखा पर शंकर लाल कनार्दी ने प्रकाश डाला शेलेंंद्र श्री वास्तव ने पूजन संपन्न कराया कार्य की अध्यक्षता जिला प्रभारी राम चंद्र सोनी ने इस दौरान नपा अध्यक्ष अध्यक्ष पंकज पालीवाल नंद किशोर पाटीदार मंचा सीन थे आस पास के गायत्री शक्तिपीठ के साधन रहे उपस्थित गायत्री परिवार सारंगपुर द्वारा नगर में 24 कुंडिया की यज्ञ के आयोजन को लेकर धवज पूजन दौरान निहाल मंडोडा शाजापुर शुजालपुर सलसलाई बड़ोदिया चितावद आदि क्षेत्र के गायत्री परिवार के उपस्थित रहे भामाशाहों ने दिया दान गायत्री यज्ञ के लिए सारंगपुर के दानदाताओं में अपनी ओर से यज्ञ में दान की घोषणा की जिसमें नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा महादेव मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष महेश पाटीदार श्याम सेवा समिति के गुंजन सोनी पर्यावरण प्रेमी पेंशनर संघ विजय भारतीय संदीप बेलावत दिलीप पाटीदार श्याम जोशी जुगल दुबे रमेश चंद जोशी महिला मंडल आदि लाभदाताओं ने यज्ञ कार्य के लिए शैक्षिक दान की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन केसर सिंह परमार बुडलाय ने किया आभार गायत्री परिवार प्रमुख डॉक्टर के के मिश्रा ने माना इस दौरान सत्यनारायण शर्मा प्रेम प्रकाश पांडे ओमप्रकाश राठी पर्यावरण प्रेमी सहित नगर के नागरिक मात्र शक्तियों एवं आसपास क्षेत्र के गायत्री साधक उपस्थित रहे गायत्री परिवार के तहसील प्रमुख कैलाश शर्मा ने बताया कि24 कुंडी गायत्री यज्ञ को लेकर पूजन के एक महा बाद 17 फरवरी से 20 फरवरी तक गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा हवन पूजन के साथ हुआ ध्वजारोहण गायत्री परिवार द्वारा नगर में 24 कुंडी गायत्री यज्ञ के लिए गुरुवार को अब रोड स्थित राठी परिषद में भूमि पूजन और ध्वजारोहण के पूर्व पंडित ललित पालीवाल द्वारा सा पत्नीक गायत्री परिवार के साधकों के साथ हवन किया इसके बाद झंडा वंदन का भूमि पूजन किया गया

Related posts

ओमकारेश्वर से अयोध्या जा रहे नर्वदेश्वर महादेव का नगर में पूजा अर्चना कर किया स्वागत

Ravi Sahu

विजयवर्गीय समाज प्रांतीय कार्यकारिणी सम्मेलन मनासा में आयोजित

Ravi Sahu

खिलचीपुर जनसभा के बयान पर दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर किया पलटवार एक्स पर श्रीसिंह ने लिखा अमित शाह ने 17 बार मेरा नाम लिया, 8 झूठ बोले

Ravi Sahu

ब्रह्माकुमारीज द्वारा मनाया गया होली महोत्सव।सबको ईश्वरीय रंगों में रंगने का श्रेष्ठ कार्य कर रही ब्रह्माकुमारी बहनें- मंत्री टेटवाल।

Ravi Sahu

अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधि के अंतर्गत आयोजित सप्ताहिक फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम

Ravi Sahu

नवरात्रि की नवमी को निकलेगी मां नगर भ्रमण को श्रद्धालु लगाएंगे मां को अरदास

Ravi Sahu

Leave a Comment