Sudarshan Today
sarangpur

खिलचीपुर जनसभा के बयान पर दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर किया पलटवार एक्स पर श्रीसिंह ने लिखा अमित शाह ने 17 बार मेरा नाम लिया, 8 झूठ बोले

सारंगपुर/ लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई है। दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल तीसरे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। तीसरे चरण में राजगढ, गुना और विदिशा समेत प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान होना है। शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह गुना और राजगढ के खिलचीपुर में जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला था। अब दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर पलटवार किया है।शाह को दिग्विजय का करारा जवाबदिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कल खिलचीपुर की सभा में अमित शाह जी ने अपने भाषण में 17 बार मेरा नाम लिया। यह उनका मेरे प्रति जो अपार प्रेम है, वह दर्शाता है। मैं उनका आभारी हूं, लेकिन जो झूठ बोलने के संस्कार उनके गुरू नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिये हैं वह उनके भाषण में 8 बार नजर आये। दिग्विजय सिंह ने इसके बाद गृह मंत्री शाह के हमलों को अमित शाह का झूठ बताते हुए अपने तथ्य दिए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुझ पर अमित शाहजी की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाजा निकालने की बात कह गए। यानि मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं। और क्यों? क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूँ। मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लडूँगा, लेकिन मेरे गृहक्षेत्र की जनता की उपेक्षा ने मुझे यह चुनाव लडने के लिए मजबूर किया। मैं आखिरी दम तक आपके बीच आपकी लडाई लडता रहूँगा। चाहे आप मुझे कंधे पर उठाएँ या सिर आँखों पर बिठाएँ। अब आपकी मर्जी है लेकिन मैं सदैव आप का था और रहूँगा। इधर अमित शाह के बयान के बाद सारंगपुर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने भी खासी नाराजगी है। जिला संगठन मंत्री राधेश्याम सोमतिया, जिला प्रवक्ता प्रदीप जैन और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र सोलंकी व पूर्व अध्यक्ष शफीक अंसारी ने कहा कि देश के गृहमंत्री के मुंह से इस तरह के भाषण असोभनीय है। राजगढ की जनता भाजपा को इसका सबक सिखाएगी।

Related posts

बड़े ही धूम धाम से मनाई अम्बेडकर जयंती राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल हुए शामिल

Ravi Sahu

पेंशनर एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मान समारोह संपन्न।

Ravi Sahu

दुष्कर्म कर पीडिता का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

Ravi Sahu

बसन्त पंचमी को होगा संस्कृत वैदिक पाठशाला का श्री गणेश साथ ही होगा बच्चों का पाठशाला में प्रवेश ।

Ravi Sahu

पाटीदार समाज का 37 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न

Ravi Sahu

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की पत्नी का निधन का समाचार मिलने पर बैठक स्थगित।

Ravi Sahu

Leave a Comment