Sudarshan Today
sarangpur

दुष्कर्म कर पीडिता का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

सारंगपुर///बुधवार  शाम को फरियादिया ने अपने पति के साथ थाना लीमाचौहान आकर आरोपी सागर अहिरवार निवासी ग्राम भ्याना के खिलाफ आवेदन दिया  जिसमें आरोपी सागर अहिरवार द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी दी गई । फरियादिया की रिपोर्ट पर  थाना लीमाचौहान में अपराध क्रमांक 30/24 धारा 450, 376, 376(2)(एफ), 506 भादवि 67 आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीणा  को प्रकरण की स्थिति से अवगत कराकर निर्देश प्राप्त किये गये जो पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी की धरपकड़ करने के लिए आदेशित किया गया। उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ  आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी  सारंगपुर  अरविन्द सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना लीमाचौहान उनि अनिल राहोरिया द्वारा टीम के साथ 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया।

नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने मे थाना सारंगपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सपारंगपुर///महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही के तहत पुलिस टीम के प्रयासों के चलते वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में  पुलिस टीम द्वारा महिलाओं एवं बालक एवं बालिकाओं को  दसतयावी हेतु जिले में जारी मुस्कान अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा  एसडीओपी अरविंद सिंह  के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संतोष बाघेला व उनकी टीम को नाबालिग बालिका की दस्तयाबी करने मे सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 26.10.23 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरी बहन उम्र 17 को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सारंगपुर में अपराध क्रमांक 601/23 धारा 363 भादवि को पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना अपहर्ता/ नाबालिग बालिका  को ग्राम लसूडिया मीणा थाना सुठालिया जिला राजगढ़ से दिनांक  08.02.24 को दस्तयाब किया बालिका के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 376, 368 भादवि बढ़ाई गई है, आरोपी गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह बाघेला उनि गुड्डू कुशवाह उनि गुंजा प्रधान आरक्षक सतीश महिला आरक्षक अनीता की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

Related posts

विश्व गौरैया दिवस पर विद्यार्थी परिषद का संकल्प नगर में लगाएंगे 500 से अधिक सकोरे।

Ravi Sahu

कालीसिंध नदी में युवती ने लगाई छलांग को बचाने में पुलिस को मिली सफलता

Ravi Sahu

ढोलो की ताल के साथ जोरदार किया जा रहा है जनसंपर्क

Ravi Sahu

ब्रह्माकुमार ओम प्रकाश भाईजी और ब्रह्माकुमारी कमला दीदीजी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजली।

Ravi Sahu

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के लिए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत मांगेंगे वोट आज सारंगपुर नया बस स्टैंड पर गहलोत और दिग्विजय करेंगे आमसभा

Ravi Sahu

खिलचीपुर जनसभा के बयान पर दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर किया पलटवार एक्स पर श्रीसिंह ने लिखा अमित शाह ने 17 बार मेरा नाम लिया, 8 झूठ बोले

Ravi Sahu

Leave a Comment