Sudarshan Today
BURAHANPUR

जलगाँव-बुरहानपुर की सीमाओं पर रहेगी कड़ी निगरानी

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर/10 अप्रैल, 2024/- लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आज कलेक्टोरेट कार्यालय में बॉर्डर मीटिंग संपन्न हुई। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया जाना है। विदित है कि, 13 मई, 2024 को मतदान होना है। जलगाँव-बुरहानपुर की सीमाओं पर सख्ती के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी दलों द्वारा कड़ी निगरानी के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जांच की जायेगी एवं आपसी समन्वयता के साथ कार्यवाही की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने जिले में गत निर्वाचन के दौरान किये गये कार्यों एवं अनुभवों को साझा किया। निर्वाचन संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा भी की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि, आपसी तालमेल बनाते हुए अवैध हथियार, शराब, नगद एवं अन्य विषयों सहित बॉर्डर चेकपोस्टों पर कड़ी निगरानी, जांच एवं कार्यवाही की जायेगी।
बॉर्डर मीटिंग में कलेक्टर जलगाँव श्री आयुष प्रसाद, पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ बुरहानपुर श्रीमति सृष्टि देशमुख, जिला पंचायत सीईओ जलगाँव श्री अंकित आईएएस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रावेर सुश्री देवयानी यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक उपस्थित रहे।

Related posts

महिला मोर्चा, आईटी, सोशल मीडिया की कार्यकारिणी घोषित

Ravi Sahu

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक 4 साल के मासूम को बनाया अपना शिकार

Ravi Sahu

बनाना फेस्टिवल-2024 हेरीटेज वॉक के तहत अतिथियों ने बुरहानपुर के पर्यटन स्थलों को करीब से देखा

Ravi Sahu

नेपानगर पुलिस ने रेलवे पुलिया के पास घेराबंदी कर एक आरोपी के कब्जे से 1 किलो 360 ग्राम गांजा किया जप्त

Ravi Sahu

भारत रत्न – डॉक्टर बाबा साहब भीमराव जी अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर कमजोर वर्ग को मजबूत किया- डॉ. मनोज माने -बड़ा पोस्ट ऑफिस स्थित प्रतिमा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी ने मनाई भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती

Ravi Sahu

नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment