Sudarshan Today
BURAHANPUR

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक 4 साल के मासूम को बनाया अपना शिकार

आंगनबाड़ी से घर जा रहे मासूम को हाथ पर काट कर किया जख्मी

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो 

बुरहानपुर :- शहर में आवारा कुत्तों की संख्य से साथ साथ दिन प्रतिदिन कुत्तों के हमले की घटना भी शहर में बढ़ती जा रही हैं शहर के मुख्य चौराहा गली कुछो में आवारा कुत्ते झुंड बनकर बैठे हुए या घूमते हुए नजर आ रहे हैं और आने जाने वाले राहगीरों पर हमला कर रहे हैं जानकारी के अनुसार सोमवार को आंगनबाड़ी से शिवकुमार के पुतले के पास से वापस घर जा रहे मुस्तकीम अख्तर वसीम अख्तर उम्र 4 साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों अपना शिकार बना लिया और उसे हाथ पे काट कर घायल कर दिया जिससे वह काफी जख्मी हो गया वहां के स्थानीय लोगों ने मासूम बच्चे की जान बचाई और कुत्ते को मारकर भगाया बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा आपको बता दे कि जिले में लगातार आवारा कुत्तों की जनसंख्या बढ़ गई है और वह लगातार दिन प्रतिदिन झुण्ड बनाकर मुख्य चौराहा और गली कुछो में दिन हो या रात हमले करते हुए नजर आ रहे हैं जिससे शहर के लोगों में दहशत का माहोल बना हुआ है बुजुर्ग महिलाएं स्कूली बच्चे आदि कुत्तों के आतंक से परेशान हैं सुबह घूमने जाने वाले लोग भी डरने लगे हैमाता पिता भी बच्चों को भी बाहर अकेले स्कूल जाते समय और खेलने के लिए निकलने से डर रहे हैं क्योंकि सड़कों गली कुछो में आवारा घूम रहे कुत्ते डायरेक्ट प्राण घातक हमला कर रहे हैं तो वही नगर निगम इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कतई ध्यान नहीं दे रहा है आवारा कुत्तों आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए निगम ने काफी लाखों रुपए के वहांन लाए हैं लेकिन उनका उपयोग नहीं कर रहा वह निगम में जंग खाते हुए नजर आ रहे हैं बड़ी किसी दुर्घटना होने पर अखबारों की हैडलाइंस में आने पर निगम तब कई होश में आकर कुछ दिनों का अभियान चलाता है

Related posts

बुरहानपुर जिले की मशहूर जामा मस्जिद में इफ्तार करने पहुंचे बुरहानपुर जिले के ठाकुर सुरेन्द्र सिंह उर्फ शेरा भैया एवं हर्षित सिंह ठाकुर ||

Ravi Sahu

एक वोट एक नोट की अपील के साथ जनता के बीच निकले कांग्रेसी

Ravi Sahu

थाना रावेर जिला जलगांव के 13 साल से फरार आरोपी अनीस उर्फ अनस्यानिवासी जामठी को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

लू के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में अवश्य जाने की अपील

Ravi Sahu

सामूहिक भवन के अधूरे काम की शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस रहवासी

Ravi Sahu

शहर में चलते हुए राहगीरों को शीतल जल व्यवस्था प्याऊ से मिलेगी राहत

Ravi Sahu

Leave a Comment