Sudarshan Today
BURAHANPURमध्य प्रदेश

एक वोट एक नोट की अपील के साथ जनता के बीच निकले कांग्रेसी

 

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने और आयकर विभाग के द्वारा कांग्रेस पार्टी को 1823 करोड रुपए की जबरिया वसूली कके नोटिस के जवाब में कांग्रेस पार्टी ने अब जनता के बीच जाकर क्राउड फंडिंग से भाजपा को जवाब देने की ठानी है। इसीलिए बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी ने आज बुरहानपुर शहर की सड़कों पर निकालकर आमजन से एक वोट एक नोट की अपील के साथ जनता से आर्थिक सहयोग मांगा। बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने और चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सील किया ताकि कांग्रेस पार्टी चुनावी लड़ाई में कमजोर हो जाए। साथ ही कांग्रेस पार्टी को 1823 करोड रुपए की वसूली का नोटिस थमाया है जिसे कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और अब हमारे पास एक ही रास्ता है कि हम भाजपा सरकार के खिलाफ जनता की यह लड़ाई जनता से आर्थिक सहयोग लेकर लड़ेंगे। एक तरफ भाजपा इलेक्टोरल बांड के माध्यम से जबरिया वसूली कर अरबो रुपए जुटाए वहीं कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए उसके ऊपर आर्थिक पाबंदियां लगा दी। कांग्रेस प्रवक्ता श्री रुस्तम ने कहा कि भाजपा सरकार ने दमनकारी नीतियां चलाई हुई है और वहां विपक्ष को समाप्त कर देना चाहती है और देश की जनता को लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखना चाहती है लेकिन कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर जनता के बीच पहुंची है और हम कांग्रेस के खातों के सील करने का हम पुरजोर विरोध करते हैं। बुरहानपुर कांग्रेस पार्टी के तरफ से निकली इस मुहिम में पार्टी के अध्यक्ष रिंकुटाक उपाध्यक्ष सलीम कॉटन वाला वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री हर्ष राज देवड़ा पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौकसे पार्षद जहीर अब्बास अहफ़ाज़ मीर आशीष भगत दिलीप तायडे कैलाश यावतकर कायद सुरूरी अभय चौधरी सरिता भगत मीनाक्षी महाजन निखिल खंडेलवाल उबैदुल्लाह सिद्धांत व्यास कैलाश रावत कर साजिद अंसारी हफीजुद्दीन जागीरदार रियाजुल हक अंसारी शेख ग्यास असलम खान कैलाश ठाकुर सुखलाल महाजन शैली कीर मोहम्मद मर्चेंट रहीम अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे गुप्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ने दी।
शेख रुस्तम प्रवक्ता बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी

Related posts

लोकेशन पिपरई में रामलीला मैदान बालाजी मंदिर पर रखी गई चुनरी यात्रा को लेकर मीटिंग

Ravi Sahu

अहिरवार समाज संघ की बैठक का सारंगपुर में रखा आयोज

Ravi Sahu

कड़ाके की ठंड में युवाओं ने लिया आग का सहरा

Ravi Sahu

आज दिनांक को भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम यादव द्वारा मध्य प्रदेश सरकार केसंपर्क कर संगठनात्मक चर्चा की गई

Ravi Sahu

31 अगस्त को निकलेगी गणेश जी की शोभायात्रा हुई बैठक लिए निर्णय

Ravi Sahu

नगर परिषद पिपरई को बनने और चुनाव होने के बाद पहली बैठक पार्सदो के साथ विकास पर चर्चा कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Ravi Sahu

Leave a Comment