Sudarshan Today
BURAHANPURमध्य प्रदेश

थाना खकनार पुलिस ने ग्राम खेरखेड़ा में हुए युवक के अंधे कत्ल का किया खुलासा पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में गांव के ही व्यक्ति ने ही की थी युवक की हत्या

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- बुरहानपुर एसपी देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन एएसपी अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने खेरखेड़ा में दिनांक 23/3/24 को हुए युवक के अंधेकत्ल का खुलासा रविवार को एसपी देवेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया की दिनांक 23/3/2024 को प्रातः 5 बजे खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खैरखेडा में चेतन पिता बाडू पाटील जो अपने घर पर बाहर वाले कमरे में सो रहा था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी गई है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय आर्य स्टॉफ को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी एफएसएल अधिकारी डांग स्क्वॉड फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को दी गई अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना खकनार में अप. क्र. 214/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था बुरहानपुर एसपी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अंधे कत्ल के खुलासे हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया पुलिस अनुसंधान में मृतक चेतन की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से किया जाना प्रथम दृष्टया पाया गया जघन्य हत्या से ग्राम खैरखेडा एवं आसपास के क्षेत्रो मे सनसनी फैल गयी हत्या की घटना का तत्काल खुलासा कर अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार किये जाने हेतु एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा 10 हजार रुपये का रिवार्ड घोषित किया गया हत्या के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा बहुत ही अल्प समय में अंधे कत्ल का खुलासा कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया

हत्या का आरोपी सरदार उर्फ सदु पिता बाबुलाल चौहान जाति बंजारा उम्र 35 वर्ष जो कि ग्राम खैरखेडा में अपनी पत्नि ऊषाबाई उम्र 33 वर्ष व 02 छोटे बच्चो एवं अपनी माता के साथ निवास करता था दिनांक 19/2/2024 को आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई को लेकर पुना के पास ग्राम सनसवाडी जिला दौंड महाराष्ट्र मजदुरी करने चला गया था तथा वहां दोनों मजदुरी कर रहे थे दिनांक 19/3/2024 को सुबह आरोपी सरदार खेत में मजदुरी गया हुआ था किसी काम से वापस घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नि ऊषाबाई किसी से मोबाईल पर बात कर रही है शंका होने पर उसने पत्नी ऊषाबाई से मोबाइल लेकर उसी मोबाईल नंबर पर कॉल किया तो मृतक चेतन द्वारा ये सोचकर कि ऊषाबाई ने फोन लगाया है प्रेम की वार्तालाप करने लगा जो आरोपी सरदार ने सुन ली और उसको अपनी पत्नी ऊषाबाई एवं मृतक चेतन के आपसी अवैध संबंधो के बारे में जानकारी हो गई इसके बाद इस बात को लेकर दोनों पति पत्नि में झगडा हुआ आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई व उसके प्रेमी मृतक चेतन के प्रति भारी आक्रोश से भरा हुआ था दुसरे दिन दिनांक 20/3/2024 की रात को आरोपी सरदार वहाँ से काम छोडकर मालिक से अपने पैसों का हिसाब करके अपनी पत्नि के साथ ट्रेन से दिनांक 21/03/2024 को भुसावल तक आया 5 हजार रुपये पत्नि को देकर उसको बस में बिठाकर उसके मायके अकोला रवाना कर दिया व स्वयं ट्रेन से दिनांक 22/3/2024 को मृतक चेतन की हत्या करने के उद्देश्य से बुरहानपुर आ गया बुरहानपुर आने के बाद रिक्शा से खैरखेडा पहुंचा व केली के खेत से होता हुआ अपने घर चला गया अपनी मां व बच्चो को अपने आने की बात न बताने का बोलकर खाना खाकर सो गया आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई के प्रेमी मृतक चेतन की हत्या करने के लिये रात्री को 12 बजे उठा और एक क्वार्टर शराब का पिया शराब पीकर मृतक चेतन के घर की ओर छुपता हुआ गन्ना काटने की बक्खी फाल्यानुमा के साथ पहुंचा तथा आसपास कोई जाग तो नही रहा है यह देखने के बाद घर के बाहर तरफ बने चेतन के कमरे में जिसका एक दरवाजा खुला था उस खुले दरवाजे से मृतक चेतन के सोये हुए स्थान पर 1 बजे पहुंच गया चेतन गहरी नींद में सोया हुआ था सोते हुए में ही आरोपी सरदार द्वारा गन्ना काटने की बक्खी से मृतक चेतन के सिर पर एक जोर का वार किया जिससे मृतक चेतन की वही घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी आरोपी सरदार कमरे के खुले दरवाजे से वापस बाहर निकलकर सिरपुर व सिंधखेडा के बीच खेत में हत्या मे प्रयुक्त हथियार को छुपाकर खेतों से पैदल होता हुआ बोदरली फोपनार तक पहुंच गया और ट्रक से लिफ्ट लेकर बर्सी टाकली अकोला पहुंच गया जहां से पुलिस टीम द्वारा आरोपी सरदार को गिरफ्तार किया गया सरदार द्वारा हत्या करना कबुल कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को छुपाये गये स्थान से जप्त कराया गया पुलिस टीम द्वारा हत्या के समय पहना हुआ शर्ट जिस पर खुन के निशान है जप्त किया

सराहनीय कार्य –
सम्पूर्ण प्रकरण के खुलासे एवं आरोपी सरदार की गिरफ्तारी में निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, उनि. रामेश्वर बकोरिया उनि. शिवपाल सरयाम सउनि अमित हनोतिया सउनि. तारक अली प्रआर. सत्यभानसिंग आर. दुर्गेश पटेल साइबर सेल आर. सतीश पटेल व आर. संदीप कास्डे, आर. शादाब अली की महत्वपूर्ण भुमिका रही

Related posts

श्रीनारद शिव महापुराण में उमड़ा आस्था का सैलाब, बारिश की बौछारों में भी पूरे जोश से श्रद्धालुओं ने श्रवण किया

asmitakushwaha

गुना के ग्राम पंचायत हिलगना एवं बिलोनिया में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

कन्या महाविद्यालय में हुआ जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

खरगोन जिले के होटल ढाबों और गांव में आबकारी विभाग की एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यवाही

Ravi Sahu

अक्षत वर्मा व गर्वित शर्मा ने तेराकी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नगर का नाम गोरांवित किया

Ravi Sahu

*ग्राम पंचायत परसेल में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर आयोजित*

Ravi Sahu

Leave a Comment