Sudarshan Today
BURAHANPUR

लू के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में अवश्य जाने की अपील

‌जे.के. निजाम अंसारी सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ बलरामपुर रामानुजगंज

जिला बलरामपुर रामानुजगंज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने की लू के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में अवश्य जाने की अपील

राज्य शासन के निर्देशानुसार लू से बचाव एवं प्रबंधन हेतु  दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अंतर्गत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने भीषण गर्मी पड़ने पर लू से बचाव हेतु जन-सामान्य को उसके लक्षणों की पहचान एवं उपाय तथा प्रारंभिक उपचार हेतु जागरूक किया है, ताकि उक्त परिस्थिति में ऐसे व्यक्तियों को बचाया जा सके। लू से बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने जन सामान्य से अपील की है कि लू के मुख्य लक्षण जैसे सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का ना आना, अधिक प्यास लगना और पेशाब कम आना, भूख कम लगना, बेहोश होना लू लगने का प्रमुख कारण है निम्न लक्षण दिखाई देने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में इसका उपचार अवश्य करायें। इसके साथ ही तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज मुख्यतः नमक की कमी होता है। लू से बचाव के लिए निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए। अनिवार्य न हो तो घर से बाहर ना जावे, धूप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लंे, पानी अधिक मात्रा में पीये, अधिक समय तक धूप में न रहें, गर्मी के दौरान नरम, जलवायु सूती के कपड़े पहनने चाहिए ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहे अधिक पसीना आने कि स्थिति में ओ.आर.एस. घोल पीये। चक्कर आने, मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करें एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो तो फल का रस, लस्सी, मठ्ठा आदि का सेवन करें। प्रारंभिक सलाह के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में निशुल्क परामर्श लिया जाये। लू लगने पर किया जाने वाला प्रारंभिक उपचार बुखार पीड़ित व्यक्ति के सर पर ठंडे पानी की पट्टी लगावें, अधिक पानी व पेय पदार्थ पिलायें, पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र किसी नजदीकी स्वास्थ्य संस्था व अस्पताल में ईलाज के लिए ले अवश्य जायें।

Related posts

नेपानगर पुलिस ने रेलवे पुलिया के पास घेराबंदी कर एक आरोपी के कब्जे से 1 किलो 360 ग्राम गांजा किया जप्त

Ravi Sahu

विश्व धरोहर दिवस पर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

नशे का व्यापार मानवता के प्रति अक्षम्य अपराध है – डॉ मनोज अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर में नशामुक्ति जागरूकता का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

निगम आयुक्त ने शुक्रवार को टीएल बैठक ली बैठक में में विभागीय अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Ravi Sahu

जिले में डायरिया को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने कलेक्ट्रेट व निगम में दिया धरना निगम कमिश्नर व महापौर मुर्दाबाद के लगाए नारे 

Ravi Sahu

भाजपा शाहपुर मंडल की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment