Sudarshan Today
BURAHANPUR

जिले में डायरिया को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने कलेक्ट्रेट व निगम में दिया धरना निगम कमिश्नर व महापौर मुर्दाबाद के लगाए नारे 

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर शहर में डायरिया संक्रमण बढ़ रहा है जिसकी चलते डायरिया से पीड़ित मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं वहीं इसे लेकर सोमवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस पार्षद दल और कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम व महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कहा निगम कमिश्नर मुर्दाबाद मुर्दाबाद महापौर मुर्दाबाद मुर्दाबाद महापौर ऑफिस आओ ऑफिस आओ के नारे लगाए और कलेक्टर भव्या मित्तल को समस्या से अवगत कराया जिसको लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने टीम बनाकर समस्या को दूर करने का अश्वसन दिया है

*कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी ने कहा* कि जिले में डायरिया के बढ़ने से शहर की आम जनता और छोटे बच्चे और बुजुर्ग डायरिया होने के करण मृत्यु की और जा रहे हैं जिला अस्पताल में अव्यवस्था है शहर में गंदगी से परेशान गंदा पानी पीने से परेशान है शहर में नालों और चेम्बरो की स्थिति बद से बत्तर है और बुरहानपुर का महापौर विधायक सांसद भजपा जनप्रतिनिधि उनको इस बात की फिक्र है कि उनका चुनाव प्रचार कैसा होना है उन में जरासी मानवता नहीं हे महापौर को यह समझना देखना चाहिए की 6 दिनों से सैकड़ो बच्चे डायरिया संक्रमण से भर्ती हो रहे हैं कांग्रेस नेता रघुवंशी ने कहा कि 5 से 7 बच्चों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है अस्पताल प्रबंधन झूठ बोलने का काम कर रहा है आंकड़े छुपा रहा है यह खुद मरीजों को भारती नहीं करते भेज देते नियामतपुरा में ही दो बच्चों की मौत हुई और यह लोग ऐसी में बैठकर अपनी नेतागिरी करने में लगे हैं भाजपा भ्रष्टाचार में लिपट है पूर्ण रूप से और सांसद महोदय जनता के बीच जा रहे हैं वोट मांगने जो जनता का बुरा हाल है वह नहीं देखने जा रहे भाजपाइयों का हाल बिहाल यह है बात करते हैं कि बाबा साहब के अनुयाई बनने की बाबा साहब की प्रतिमा लगाने को लेकर सिर्फ कोरे आश्वासन दिया

 

कलेक्टर भव्या मित्तल ने समस्याओं को देख तुरंत नगर निगम कमिश्नर को आदेश दिया और एक टीम गठित सभी वार्डों में जाकर पार्षदों के साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात भी की है और हमने यह भी मांग रखी है कि जीएमसी कंपनी इसके चलते शहर में डायरिया फैला है वह कंपनी पर एफआईआर हो और जो भी बच्चों की संक्रमण से मृत्यु हुई है उनके परिवार को मुवाज्जा दे

 

इसके बाद पार्षद नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नारे बाजी कर जमकर हंगामा किया यहां आयुक्त नहीं थे उनके कक्ष के बाहर कांग्रेस पार्षद जमीन पर बैठ कर नारेबाजी कर रहे थे कुछ देर बाद नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव नगर निगम पहुंचे तो कांग्रेसी पार्षद कांग्रेस नेता जमीन पर से नहीं उठे निगम आयुक्तने बार-बार कहा कक्ष में चलकर बात करते हैं लेकिन पार्षदों ने कहा हम यहीं बैठे रहेंगे आप भी यहीं बात करें तब आयुक्त ने खड़े-खड़े ही बातचीत की

*कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी ने कहा* डायरिया से 2 बच्चों की मौत भी हुई है लेकिन प्रशासन यह बात नहीं मान रहा है जेएमसी कंपनी की जवाबदारी तय होनी चाहिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है लोग गंदा पानी-पीने को मजबूर है बच्चों की मौत हो चुकी है इसे प्रशासन स्वीकार नहीं रहा है हमने कलेक्टर से मुलाकात की कलेक्टर ने तुरंत नगर निगम आयुक्त को आदेश दिया है पार्षदों से मिलकर टीम बनाकर व्यवस्था में सुधार करने को कहा है हमने कलेक्टर से जेएमसी कंपनी के खिलाफ एफआईआर कराने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की भी मांग की है इस दौरान उपस्थित पार्षदों ने कईं आरोप भी लगाए उन्होंने कहा महापौर दफ्तर नहीं आती नहीं नहीं वार्डो का हाल देखा उनके वार्ड में साफ पानी आता होगा गरीबों के वार्ड में गंदा पानी आ रहा है काफी देर तक पार्षदों ने समस्याएं बताई आयुक्त ने कहा कुछ कर्मचारी जो लापरवाही कर रहे थे उनके खिलाफ आज ही कार्रवाई भी की

 

*कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा* लोकल लीडर लोगों के साथ पांच टीमें बनाई है जो जहां भी लीकेज का पाइंट है उसे ब्लाक करेंगे जेएमसी की टीम भी रहेगी गंदे पानी के कनेक्शन जहां जहां है उसे भी चेक करवा रहे हैं उसे उपर करवा रहे हैं चेंबर नालों की सफाई करने को कहा है चेंबर खाली हो जाएंगे तो समस्या का हल हो जाएगा ऐसी कोई जानकारी आंकड़ों में सामने नहीं आई है कि मौतें डायरिया से हुई है हेल्थ विभाग से रिपोर्ट ली है पानी की टंकी जो नई बनी है उसकी भी सफाई करा रहे हैं यह कारण नहीं पता चल रहा है कि डायरिया क्यों फैल रहा है अस्पताल में एक नया वार्ड भी खोला गया है

 

*नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा की* डायरिया के मरीज 24 अप्रैल से सामने आए जिन क्षेत्रों से डायरिया की शिकायत मिली वहां पानी की सैंपलिंग कराई जा रही अस्पताल से सूची ली है नगर निगम की छह टीम बनाई है।उसके आधार पर उनके घर पहुंचकर चेक करा रहे हैं नगर में सफाई अभियान भी चालू करा दिया गया है प्लास्टिक वेस्ट के कारण भी नालियां चोक हो जाती है आमजन से अपील है कि तापमान अधिक है इसलिए खानपान में सावधानी रखें पानी छानकर पिये डायरिया से 20 लोकेशन से मरीज आए हैं जिसमें 188 मरीज सामने आए 4 वार्ड ऐसे हैं जहां केस ज्यादा नागझिरी वार्ड खैराती बाजार बैरी मैदान और शिकारपुरा से मरीज सामने आए हैं यहां के लिए टीम बनाई है परीक्षण करा रहे हैं जेएमसी कंपनी का काम यूडीसी देखता है पार्षद आए थे उन्होंने भी कुछ समस्या बताई है केसेस आज से कम हो गए हैं जीरो पर लाने की कोशिश कर रहे हैं नए पुराने मिलाकर करीब 180 मरीज अब तक सामने आए हैं किसी की भी मौत नहीं हुई है जांच कराई जा रही है जो भी जांच में निकलकर आएगा वह स्थिति उसमें पता चलेगी

Related posts

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक 4 साल के मासूम को बनाया अपना शिकार

Ravi Sahu

शहंशाह बाबा का 415वा संदल निकाला, उर्स में 10 हजार से अधिक लोग

Ravi Sahu

जॉइंट्स ग्रुप ऑफ बुरहानपुर सहेली के सदस्यो ने गरीब बच्चो को होली खेलने की सामग्री बांटी

Ravi Sahu

बनाना फेस्टिवल-2024 हेरीटेज वॉक के तहत अतिथियों ने बुरहानपुर के पर्यटन स्थलों को करीब से देखा

Ravi Sahu

बुरहानपुर जिले के अंर्तगत आने ग्राम निंबोला में वाले कई गावों में बेचा जा रहा है अवेध डीजल पेट्रोल

Ravi Sahu

अखिल भारतीय चिकित्सा संघ ने किया टीकाकरणकर्मियों का सम्मान (राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह)

Ravi Sahu

Leave a Comment