Sudarshan Today
BHORAJPURBURAHANPUR

बुरहानपुर जिले के अंर्तगत आने ग्राम निंबोला में वाले कई गावों में बेचा जा रहा है अवेध डीजल पेट्रोल

 

बुरहानपुर में कई जगहों पर रोड किनारे दुकान के बाहर बोतले रखकर और पोस्टर पर लिख कर खुले आम बेचा जा रहा है बिना हैइसेंसी डीजल पेट्रोल।

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो 

बुरहानपुर में कई जगहों पर रोड किनारे दुकान के बाहर बोतले रखकर और पोस्टर पर लिख कर खुले आम बेचा जा रहा है डीजल पेट्रोल। बुरहानपुर जिले के अंर्तगत आने वाले कई गावों में बेचा जा रहा है डीजल, पेट्रोल जैसे की बिरोदा,निंबोला क्षेत्र के मंगरूल, गारब्लडी, ठाटर, खामला ऐसी कई जगहों पर बिना लाइसेंसी के अवैध तरीकों पेट्रोल दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है।

 

सम्बधिक विभाग अधिकारियों को इसकी जानकारी भी है। लेकिन करवाही कभी नही की जाती इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। कारवाही नही होने से पेट्रोल बेचने का अवैध कारोबार करने वालो के हौसले बुलंद है। विस्फोट,जवनसीन पदार्थ को लेकर प्रशासन अभी भी गंभीर नहीं है।

जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप जवनसिल बेचने वालो के खिलाफ तो को गई लेकिन यह कारोबार बंद नहीं हो रहा है। पेट्रोल निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। निंबोला से करीब 5 km दूर गारबल्डी ओर मगरुल में किराना दुकान के बाहर पेट्रोल से बारी छोटी बड़ी केनो में पेट्रोल रखा रहता है।

यह तक की पोस्टरों पर भी लिखा रखा रहता है की यहाँ पर पेट्रोल मिलता है। यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। यह तक की पेट्रोल में मिलावट भी की जा रही है। पेट्रोल पंप पर करीब 110 रूपये लीटर का दम है जो गारबल्डी ओर मगरूल की दुकानों पर करीब 160 से 170 रुपए लीटर तक बेचा जा रहा है। इस तरफ जिमेदारो का कोई ध्यान नही है अगर इस पर ध्यान नही दिया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है

Related posts

ताप्ती नदी मैं शहर का हजारों लीटर गंदा पानी लबालब जल्द ही स्वच्छता सफाई की और अग्रणी होंगे उपभोक्ता अधिकार संगठन के पदाधिकारी

Ravi Sahu

6 माह में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन से मुक्त रखे -ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित

Ravi Sahu

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे कांग्रेसी

Ravi Sahu

बनाना फेस्टिवल-2024 हेरीटेज वॉक के तहत अतिथियों ने बुरहानपुर के पर्यटन स्थलों को करीब से देखा

Ravi Sahu

नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

नेपानगर में पत्रकार पर हुए हमले की घटना को लेकर बुरहानपुर नेपानगर पत्रकार संगठनों ने सीएसपी को सौपा ज्ञापन आरोपियों को पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

Ravi Sahu

Leave a Comment