Sudarshan Today
Other

भाजपा का संगठनात्मक प्रशिक्षण देता है कार्यकर्ता को जीत का मंत्र भाजपा प्रत्याशी का बहुआयामी व्यक्तित्व जनता से सहज जुड़ाव ही जीत के गारंटी

पचोर (राजेश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

जिले में चुनावी समर धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी रंग पकड़ने लगा है ,,दोनों दलों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता जनता से मिलने लगे हैं,, लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी सिरे से ही बढ़त लेकर चल रही है ,,जहां आम जनता मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओ के सफल क्रियान्वन से मोदी जी और कमल के फूल के साथ खड़ी है ,,वहीं जिले के प्रत्याशी रोडमल नागर मधुर स्वभाव , और कार्यकर्ताओं से सहज जुड़ाव ,बड़ी परियोजनाओं को क्रियान्वित करने की क्षमता के चलते जिले में सर्व स्वीकार नेतृत्व है,, जिसका फायदा भी भाजपा को मिल रहा है यह उनके बहुआयामी व्यक्तित्व के कारण संभव हुआ है,, मैदानी स्तर पर भी प्रचार में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही ,भाजपा सिस्टमैटिक ढंग से प्रत्येक बूथ, ग्रामीण शक्ति केंद्र ,पर कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करते तैनात कर रही है, यही संघटनात्मक क्षमता और प्रशिक्षण भारतीय जनता पार्टी को अजेय बनाता है, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रोडमल नागर सुबह से शाम तक लगातार जनता से मिल रहे हैं,, उन्हें जन कल्याणकारी केंद्र की योजनाओं से परिचित करा रहे हैं,, समस्याओं को सुन, समाधान कर रहे हैं ,,और जनता के बीच लगातार रहने की यह प्रवृत्ति भाजपा को जनता के बीच स्वीकार्य बनाती है, वहीं जिले की जनता भी जानती है कि सुशासन और गरीबों का उद्धार भाजपा शासन में ही संभव है , भाजपा शासन में आम आदमी का जीवन स्तर सुधरा है बुनियादी सुविधाएं बड़ी है,, मूलभूत विकास हुआ है, जनता के बीच जाने और प्रचार प्रसार में भारतीय जनता पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं,और यह बढ़त जीतने तक बनी रहेगी।

Related posts

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही बनवार खेर माता मंदिर में विराजमान होगे रामलला,

Ravi Sahu

गायत्री मंत्रोच्चार एवं अर्वाचीन गीत के साथ विद्यार्थियों ने किया शाला में प्रवेश

Ravi Sahu

मौतों के लिए ओर कोई नही बल्कि निगम और उनकी कंपनी जेएमसी जिम्मेदार

Ravi Sahu

मनासा_पंजाबी समाज के धर्मगुरु नानकदेव का जन्म उत्सव 27 नवच. सोमवार को पूरी आस्था के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा ।

Ravi Sahu

पुलिया निर्माण,उपयंत्री सह ठेकेदार सुबोध साकरे का खुला भ्रष्टाचार..!

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7 छात्रावासी बालिकाओं का चयन 

Ravi Sahu

Leave a Comment