Sudarshan Today
Other

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही बनवार खेर माता मंदिर में विराजमान होगे रामलला,

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

(6 दिन तक चलेंगे भव्य धार्मिक अनुष्ठान)

अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह उमंग का माहोल है,तो गांव गांव में इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए विविध धार्मिक आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। जहां सैकड़ों वर्षों के संघर्ष एवं प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी को अयोध्या की श्री राम जन्म भूमि में भगवान श्री रामलला की बाल विग्रह प्रतिमा की नवनिर्मित मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। वही दमोह जिले के बनवार ग्राम में 22 जनवरी के विशेष मुहूर्त में प्राचीन खेरमाता मंदिर परिसर के नवनिर्मित राम दरबार में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा,जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य रमेश प्रसाद पांडेय जी के परम सानिध्य में 6 दिनों तक चलेगा। आयोजक कमेठी के अनुसार 18 जनवरी को कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश,19 जनवरी को देवताओं का आव्हान अग्निप्रवेश जलाधिवास,20 जनवरी को पुष्पाधिबास अन्नाधिबास,21 जनवरी को बृहदस्नान एवं नगर रथ यात्रा के साथ 22 जनवरी को उस समय जब अयोध्या धाम में रामलला गर्भग्रह में विराजमान होगे,ठीक उसी मुहूर्त में खेरमाता मंदिर के राम दरबार में भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद सुंदरकांड भजन संध्या एवं आखिरी में 23 जनवरी को हवन पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव की तैयारियां बनवार में जोरो से की जा रही है,इस महोत्सव में हजारों लोग शामिल होंगे। अयोध्या धाम की तर्ज पर बनवार में भी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का साक्षी ग्राम सहित पूरा क्षेत्र बनेगा।

Related posts

जिले की लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित कि गई राशि

Ravi Sahu

विधिक सेवा प्राधिकार एवं सखी वन स्टॉप द्वारा विशेष जागरूकता शिविर सह आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

आष्टा पुलिस को बड़ी सफलता

Ravi Sahu

राजपुर में बे मौसम हुई बारिश के चलते गिरे ओले वही किसान के फसल का हुआ भारी नुकसान लाखो रुपये के नुकसान की आशंका

Ravi Sahu

ऑफबीट डेस्टिनेशन मढ़ई में खुद को करें तरोताजा एवं तनावमुक्त

Ravi Sahu

आकाशी बिजली से एक युवक की मौत दूसरा घायल

Ravi Sahu

Leave a Comment