Sudarshan Today
Other

जिले की लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित कि गई राशि

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो 

 

बुरहानपुर/1 मार्च, 2024/- आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति राशि अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित रहा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश सहित बुरहानपुर जिले की लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि रूपये 16 करोड़ 46 लाख 81 हजार 250 एवं लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति की राशि रूपये 1 करोड़ 40 लाख 90 हजार का अंतरण किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम बुरहानपुर के जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित रहा। इस अवसर पर खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार द्वारा बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। जन-कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड इत्यादि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बुरहानपुर विधायक श्रीमति अर्चना चिटनिस ने सभी बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि का उपयोग आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने में करें। महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि योजनाएं आपके लिए है, आगे आकर योजनाओ का अवश्य लाभ लेवे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, जनपद सीईओ श्री दुर्गेश भूमरकर, लाडली बहनाएँ उपस्थित रही। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। नेपानगर में आयोजित कार्यक्रम में भी उपस्थितजनों द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।

Related posts

परम पूज्य गुरुदेव का होगा नगर प्रवेश

Ravi Sahu

क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर रविकांत गौडं को गैर जनपद स्थानांतरण पर दी गई ससम्मान विदाई

Ravi Sahu

मणिनागेंद्र सिंह “मोनू” पटेल की फाउंडेशन द्वारा मनाई की जन्मजयंती 

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों को रेखांकित कर रहीं आई.ई.सी वैन

Ravi Sahu

गायत्री परिवार का तीन दिवसीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

किस्को में कांग्रेस का चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Ravi Sahu

Leave a Comment