Sudarshan Today
Other

गायत्री परिवार का तीन दिवसीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन हुआ

सुदर्शन टुडे संवाददाता महेश्वर तहसील लोकेश केवट मंडलेश्व

मंडलेश्वर (नि प्र ) ग्राम ठनगाँव की 20 बच्चियों ने गायत्री धाम सेंधवा में तीन दिवसीय कन्या कौशल शिविर में भाग लेकर अपने आप को प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण में बेटियों को मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए सुबह से शाम तक सतत प्रशिक्षण का क्रम चलाया गया। प्रातः ध्यान ,योग, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम से प्रारंभ होकर इस प्रशिक्षण में अध्यात्म का रहस्य, ईश्वर कौन है, कहां है, संयम की शक्ति से व्यक्तित्व में निखार , दैनिक साधना से मंत्र शक्ति का संचार, सूर्य व तुलसी का विज्ञान, आहार विज्ञान , सौंदर्य जागरण , रिश्तो का महत्व ,‌कर्तव्यों का भाव, समझदारी, ईमानदारी, जिम्मेदारी, बहादुर को जीवन में अपनाना स्वस्थ शरीर ,स्वच्छ मन, साधना ,उपासना, आराधना का महत्व गौ चिकित्सा विज्ञान , प्राकृतिक चिकित्सा का ज्ञान दिया गया । भौतिक शक्तियों से स्वास्थ्य की हानि आदि विषयों पर भी बेटियों में कौशलता का विकास किया गया ।कन्या कौशल शिविर में प्रशिक्षण लेकर आने वाली इन बेटियों का चेतना केंद्र ठनगांव के गायत्री परिवार के परिजनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस यात्रा के प्रभारी श्रीकांत पाटीदार, राधेश्याम जायसवाल, रमेश कुशवाह, वीरेन कुशवाह, विद्या कुशवाह, राजेंद्र कुशवाह, राजेश, अजय कुशवाह शामिल रहे।

Related posts

जबरेश्वर सेना द्वारा भव्य वैदिक कैलेंडर का विमोचन

Ravi Sahu

मंत्री श्री पटेल सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिटी कप में हुए शामिल

Ravi Sahu

नगर परिषद में अब शिकायत एव सुझाव पेटी लगाने प्रयासरत : सुज्जुसिंह

rameshwarlakshne

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम‌,पी,हेड ठेकेदार पर मेहरबान नगर परिषद

Ravi Sahu

पेशरार में एकल अभियान के तहत संच पेशरार के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Ravi Sahu

विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन संजय गांधी नगर कानपुर में किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment