Sudarshan Today
Other

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम‌,पी,हेड ठेकेदार पर मेहरबान नगर परिषद

सुदर्शन टुडे डिंडोरी शहपुरा

ठेकेदार से नगर परिषद वसूलेगा व्यावसायिक दर पर किराया, सीएमओ ने दी जानकारी शहपुरा नगर में इन दोनों कायाकल्प योजना के तहत किया जा रहे निर्माण कार्यों के मामले में ठेकेदार पर नगर परिषद अधिकारी और जनप्रतिनिधि मेहरबान बने हुए हैं। सड़कों का निर्माण कार्य कर रही फर्म ने नगर के मानस भवन और सामुदायिक भवन दोनों जगह को अपना सीमेंट गोदाम बनाया हुआ है लेकिन दोनों ही जगह का किराया नहीं दिया गया है। जबकि जानकार सूत्रों की माने तो इन सरकारी भावनाओं का उपयोग किए जाने के लिए किराया निर्धारित किया हुआ है जिससे कि संबंधित विभाग को कमाई हो सके। आम जनमानस को भी अगर इन भवनों में कोई कार्यक्रम करना होता है तो उन्हें ₹1500 दिन के हिसाब से भुगतान करना होता है। चार दिनों से नगर के मुख्य चौराहे को ठेकेदार ने बनाया रेत गिट्टी का स्टॉक नगर में कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार के द्वारा नगर के फॉरेस्ट नाका में रेत गिट्टी का स्टॉक लगाया गया है। यह नगर का वह चौराहा है जो सबसे व्यस्त रहता है आए दिन यहां पर यातायात की व्यवस्था बिगड़ी रहती है। लेकिन ठेकेदार के द्वारा यहां पर अपना रेट और गिट्टी का स्टॉक लगाकर लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है।दैनिक वेतन कर्मचारी ले रहे ठेकेदार का पक्ष वही जब इस समस्या को लेकर पत्रकारों ने सीएमओ से बात करने के लिए नगर परिषद पहुंचे तो वहां एक दैनिक वेतन कर्मचारी के द्वारा पत्रकारों को यह कहा गया कि लोगों को परेशानी तो झेलनी ही पड़ेगी हमारे नगर की रोड है थोड़ा कंप्रोमाइज तो हमको करना ही पड़ेगा। और रही बात एक्सीडेंट की तो वह तो पहले भी होती है, इसमें नई बात क्या है। इसके साथ ही ठेकेदार के पास वर्क आर्डर है वह चाहे तो रोड बंद कर सकता है।अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बढ़कर है। क्या नगर परिषद के कर्मचारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कुछ नहीं समझते हैं।इनका कहना है हमारे द्वारा ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है इसके साथ ही ठेकेदार का जब काम खत्म हो जाएगा उसके बाद मानस भवन व सामुदायिक भवन को जितने दिन ठेकेदार उपयोग करेगा उसके हिसाब से व्यावसायिक दर से राशि वसूल जाएगा यदि वह राशि नहीं देगा तो ठेकेदार की पेमेंट से राशि रोक ली जाएगी।राजेश मार्को सीएमओ नगर परिषद शहपुरा

Related posts

किस्को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक देशी कट्टा के साथ एक को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

निमरानी में,श्री गणपति इंडस्ट्रीज टायर फैक्ट्री में ,तीन श्रमिक बुरी तरह झुलसें।

Ravi Sahu

भाईसाहब आतंक वादी ओसामा को ओसामा जी कहकर बुलाते हैं जैसे वो इनका व्याई जी हों – डॉ. मोहन यादव लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री ने आमसभा दिग्विजय सिंह पर किया हमला

Ravi Sahu

भाई ने खेल में ट्रिगर दबाया, बहन की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Ravi Sahu

होलिया मे उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में.. श्री खाटूश्याम संग फाग महोत्सव – भजन संध्या में जमकर उड़ा गुलाल – हुई फूलों की होली..

Ravi Sahu

रायसेन कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता, एक महिला सहित 8 आरोपी गिरफ्तार,

asmitakushwaha

Leave a Comment