Sudarshan Today
Other

भाईसाहब आतंक वादी ओसामा को ओसामा जी कहकर बुलाते हैं जैसे वो इनका व्याई जी हों – डॉ. मोहन यादव लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री ने आमसभा दिग्विजय सिंह पर किया हमला

मधुसूदनगढ़- आर. एस. नरवर

विगत दिवस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ लोकसभा प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में आमसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजयसिंह पर तीखा हमला करते हुए दिग्गी राजा को ओसामा का रिश्तेदार बताया विधानसभा चाचोड़ा के मंडल मधुसूदनगढ़ में मुख्यमंत्री का हेलीपेड ग्राउंड पर विधायक प्रियंका पेंची ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करते हुए अगवानी की तदुपरांत सभा स्थल पर पहुँचे जहाँ पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी कागजों में मकसूदनगढ़ औऱ असली नाम मधुसूदनगढ़ कितना जमीन आसमान का अंतर है में आप को आश्वासन देता हूँ जहां विधायक और बरिष्ट जन बैठे है हम नाम बढ़कर मधुसूदनगढ़ भगवान कृष्ण प्रस्ताव बनाकर भेजें मकसूदनगढ़ का नाम बदलकर हम भगवान कृष्ण (मधुसूदन) की नगरी को मधुसूदनगढ़ बनाएंगे ।
मैं अभी रास्ते में आकर बहन जी से सुन रहा था बांकी लोग कह रहे थे भाई साहब जो कांगेस वाले लड़ रहे है उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के लिए 200 मौलवी वुलाएँ हैं ये मौलवी आकर के चुनाव में वोट मांगेंगे तो ये पंडित बाले क्या करेंगे ये मेरे पल्ले नही पड़ रही ।यह अपने देश में चुनाव हो रहा है या पकिस्तान में ये भी निश्चित करना है भाई साहब सामने वाले मानते ही नहीं उनको लगता है वांकी लोग रोटी खाते ही नहीं हैं कहने को कहते हैं हम रघुवंश से जुड़े है आप रघुवंश जुड़े हैं अच्छी बात है कहते हैं कि रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाए न तो वचन का ठिकाना, न पार्टी का ठिकाना, न भगवान राम से, कोई यह बताए कि जब सब भगवान राम में डूबे थे, उस समय कांग्रेस प्रत्याशी को किसी ने देखा था क्या जो भगवान राम का नहीं वो किसी का नहीं अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने दिग्विजयसिंह को हिंदू विरोधी बताया एवं उन्होंने भाईसाहब कहकर संबोधित किया एवं आतंकवादी औसामा बिन लादेन को जी कह कर बुलाते हैं जैसे इनका वियाई जी हो उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा सेना पर किए गए सवाल को देश विरोधी बताया । मधुसूदनगढ़ तो मंदिरों का गढ़ है
लाडली बहनों से कहा कि आप चिंता मत करना लाडली बहनों के खाते में 5 तारिक को रविवार है 4 तारीख को पैसे डल जाएगें माननीय शिवराज सिंह ने जो योजनाएं चलाई हैं वो सब चलती रहेगी कोई भी योजनाएं बन्द नहीं होगी, क्योकि यह भाजपा की सरकार है वहीं उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र में कॉलेज, हायर सेकंडरी स्कूल एवं पंचायतों में जो फंड आएगा वो मिलेगा, सरपंचों को जो राशि देना है वो राशि सब मिलेगी लेकिन सबसे पहले देश को आगे बढ़ाने वाला मिलना चाहिए नरेंद्र मोदी जी की सरकार तीसरी बार बनाने के लिए सब तैयार हैं वोलों सभा में मौजूद सभी लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि एक एक व्यक्ति को भाजपा के पक्ष में मतदान करना है मौजूद लोगों से हाथ उठाकर हां भरवाई । भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की इस अवसर पर मंच पर विधायक प्रियंका पेंची, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार सहित भाजपा के लोकसभा चुनाव पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे मंच का संचालन प्रदीप साहू ने किया

Related posts

किस्को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक देशी कट्टा के साथ एक को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

महिला संगीत के दौरान 2.85 लाख रुपयों से भरा बैग चुराया,तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

Ravi Sahu

जन अस्मिता यात्रा की संभागीय बैठक 27 मार्च को शहडोल में

Ravi Sahu

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सीहोर द्वारा युवा मोर्चा के ऊर्जावान ज़िलाध्यक्ष आदरणीय भैया भूपेन्द्र पाटीदार जी के नेतृत्व में आयोजित

Ravi Sahu

किसान बन सकते हैं बड़े उद्योगपति वरिष्ट वैज्ञानिक : डॉ बीरबल साहू

Ravi Sahu

बुजुर्ग किसान ने खेती की जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप कलेक्टर से की शिकायत, अनावेदकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment