Sudarshan Today
pachour

यह चुनाव में नहीं लड़ रहा हु जनता चुनाव लड़ रही हैं, जो मैंने कुछ किया है वह आपके सामने है -पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

पचोर (राजेश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

शनिवार को शाम 6 बजे पचोर के पुराना बस स्टेंड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के पक्ष में सभा कि. और कहा कि राहुल गांधी और राजा साहब ने 4000 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों से बात करके उनके फर्ज को छू लेने वाला घोषणा पत्र बनाया हैं. जबकि भाजपा का घोषणा पत्र क्या हैं रोड़मल नागर को भी नहीं पता होगा। पचोर में पुराना बस स्टेंड पर कांग्रेस पार्टी ने आमसभा का आयोजन किया. आयोजन में स्थानीय नेताओं के सम्बोधन के बाद दिग्विजयसिंह ने अपने पक्ष में वोट कि अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव में नहीं लड़ रहा हु. जनता चुनाव लड़ रही हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एक तरफ हैं राजा साहब जिन्होंने पदयात्रा क्या होती हैं.हम राहुल गांधीजी के लिए कहते हैं 4000 किलोमीटर कि पद यात्रा कि, उनके साथ राजा साहब भी उतने ही पैदल चले. लोगों से बात करके उनके फर्ज को छू लेंने वाला घोषणा पत्र तैयार किया हैं. बीजेपी और मोदी भी कांग्रेस के घोषणापत्र कि बात करते हैं. बीजेपी के घोषणापत्र कि बात नहीं करते हैं. उनका घोषणा पत्र क्या हैं पता हैं आपको? रोड़मल नागर को भी पता नहीं होगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिग्विजयसिंह ने कहा कि जो मेने कुछ किया वो आपके सामने हैं. अब हमारे लोकप्रिय सांसद ने क्या किया हैं उसके बारे में आपको बताने कि जरूरत नहीं हैं. लेकिन रेलवे का गेट क्यों बंद करवा दिया? कालोनी काटने के लिए जो गेट बंद करवा दे इससे बड़ा कोई पाप नहीं। अपने स्वार्थ के लिए वो क्या करते हैं ऐसे कई किस्से हैं उनके बारे में। मेने राजनीती जनसेवा के लिए कि हैं पैसा कमाने के लिए नहीं की वो सब आपके सामने हैं। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित प्रदेश महासचिव नीलू दूबे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता राधेश्याम जयसवाल दुर्गा प्रसाद शर्मा मामा पंडित देवेंद्र पाराशर नगर कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम सोमतीय अमित बंसल सुधीर गुप्ता महेश मालवीय बंटी छाबड़ा रोशन खत्री बुरहन सैफी अनीश पठान कल मालवीय संगीता शर्मा किरण जाटव मधु अग्रवाल योगेश शर्मा विनोद शर्मा राजेश मुदेरिया अमन मुदेरिया आनंद मेहता जितेंद्र जाट बनवारी मालवीय मुकेश मेघवाल सहित पचोर शहर और ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Related posts

हर हाथ को काम मिले और लोग स्वालबी बने -राज्यमंत्री गौतम टेटवाल

Ravi Sahu

वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय पचोर में मानव श्रृंखला बनाकर 100 प्रतिषत मतदान का संदेश दिया

Ravi Sahu

ईद उल फितर, रमजान के महीने के अंतिम दिन चांद के दिखने के बाद गुरुवार को मनाई ईद ईद के त्यौहार पर मुस्लिम लोगों के द्वारा लाखों रुपए किए दान

Ravi Sahu

सीएम राईज स्कूल मऊ में वर्ष 2024 25 हेतु नवीन प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई। 

Ravi Sahu

राज्‍यमंत्री श्री गौतम टेटवाल ने सारंगपुर क्षेत्र की यात्रा में हुए शामिल

Ravi Sahu

देश की खुशहाली वा शांति की कामना लेकर माता की की गई पूजा

Ravi Sahu

Leave a Comment