Sudarshan Today
pachour

राज्‍यमंत्री श्री गौतम टेटवाल ने सारंगपुर क्षेत्र की यात्रा में हुए शामिल

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन.जन तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। शुक्रवार को जनपद नरसिंहगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत जामोन्‍यागोप चौहानए तिन्‍दोनियाए चाठा तथा आंकखेडीए जनपद ब्‍यावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत अरन्‍याए आमलियाए सलेहपुर एवं सालरियाखेडीए जनपद राजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत महाबलए सुल्‍तानपुराए जनपद खिलचीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनोत्‍याए शेरपुराए खाताखेडी तथा खजुरीगोकुलए जनपद जीरापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुराए अरन्‍याए जनपद सारंगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत काल्‍याखेडीए डोबडाजोगीए सरेडी एवं ग्‍वाडा में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग नारायण सिंह पंवार ने ब्‍यावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलास गिन्‍दोरहाट सालरियाखेडी में तथा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल ने सारंगपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोबडाजोगी काल्‍याखेडी में ग्रामीणों से संवाद किया। साथ ही सांसद रोडमल नागर एवं विधायक मोहन शर्मा ने नगर परिषद कुरावर में हितग्राहियों से संवाद किया। इस दौरान उन्‍होंने सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की। यात्रा के दौरान विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने.अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयनए पशुपालकए मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे हैए जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदनए कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ उन्नत कृषि यंत्र एवं ड्रोन के माध्यम से कीट नाशक एवं उर्वरक छिड़काव की उच्च तकनीकी का प्रदर्शन भी किया जा रहा हैए ताकि किसान इस तकनीकी के उपयोग को अपना सकें। पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजनाए राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Related posts

विवेकानंद आइडियल पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी मंडल पचोर की अतिआवश्यक बैठक आज

Ravi Sahu

महायज्ञ एवं श्रीराम कथा को लेकर ढ़ाई लाख दीपों से रोशन होगा मां बिजासन धाम भैसवा कलाली माता मंदिर परिसर 

Ravi Sahu

जाट महासभा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।

Ravi Sahu

आज पचोर में मेंटेनेंस कार्य के चलते घंटो बंद रहेगी बिजली सप्लाई।

Ravi Sahu

छबड़ा बस ने अनियंत्रित होकर पलटी खाई।

Ravi Sahu

Leave a Comment