Sudarshan Today
बैतूल

गौवंश तस्करों के वाहन राजसात करें,10 साल की सजा का हो प्रावधान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन जी यादव को लिखा पत्र

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे जिला ब्यूरो चीफ

 

बैतूल।राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला के नाम से फ़ैक्स,वाट्सअप, मेल,और ट्यिुटर, सीएम हेल्प लाइन वाट्सअप,पर मेसेज एवं पोस्ट कर गौमाता को बचाने की गुहार लगाई है।इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बरहानपुर जिला महाराष्ट्र सीमा से सटा होने के कारण बड़ी संख्या में यहां से गौवंश को बड़े-छोटे वाहनों में क्ररतापूर्वक भरकर कत्लखाने ले जाया जाता रहा है।हिन्दू संगठन के सदस्यों द्वारा कई बार गाडिय़ों को पकड़ा जा चुका है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवराज कुशवाह ने बताया कि इन वाहनों को महाराष्ट्र पहुंच से पूर्व कई चैकपोस्ट पार करना होता है। उसके बावजूद भी यह लोग कैसे बच निकलते हैं यह प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान है। जिसे कड़े कदम उठाते हुए दुरूस्त करने की शीघ्र आवश्यकता है। प्रदेश गौरक्षा प्रमुख #मनीष अहिरवार ने बताया कि गौवंश की तस्करी का रैकेट के तार राजस्थान और मप्र के तह. सारंगपुर जिला राजगढ़ के जुड़े हुए हैं। कई बार संगठन ने गाडिय़ों को पकड़ा तो पता चला की यह गाडिय़ा सारंगपुर से संचालित होती हैं। प्रदेश युवा संयोजक #पवन *सरकार ने बताया इन गौ तस्करों द्वारा गौ तस्करी में लिप्त एक ही वाहन कई-कई बार पकड़ा जाता फिर भी पॉवर आफ अटर्नी के द्वारा हाईकोर्ट से सुपुर्दनामे पर छुटवाया लिया जाता है। कड़े नियमों का पालन करते हुए राजसात करते हुए गौतस्करों को जमानत नहीं दी जाए। प्रदेश प्रभारी यमन साहू ने बताया कि गौवंश के नियमों में संशोधन करते हुए इसमें लिप्त गौ तस्करों के वाहन जब्त करते हुए कम से कम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान किया जाए और प्रदेश में सभी स्थानों पर बैल बाजार शीघ्र बंद करवाए जाएं। मप्र में सडक़ों पर आवारा गौवंश घूमते रहते हैं जिसके कारण वे दुर्घटना ग्रस्त होकर घायल हो रहें हैं या मर जाते हैं इसे देखते हुए कांजी हाउस बनवाया जाए। संगठन ने मांग राज्य सरकार से मांग की है कि गौ माता के हित में उक्त बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए कड़े क़ानून पारित करने की कृपा करे ।

Related posts

धामोरी के उपसरपंच ने ग्रामीणों के साथ 29 नवम्बर 2022 को जिला पंचायत में शौपा था शिकायती आवेदन*

rameshwarlakshne

संगीता सिंह राजपूत प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तराखंड, सुनील कुमार पांडेय प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एवं मुकेश सिंह तोमर मध्य प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश के स्पेशल कौंसिल एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री मनोज गोरकेला द्वारा बनाये गये नवीन पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू करने की मांग अज्जाक्स ने मुख्य मंत्री , अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन मध्य प्रदेश शासन के नाम एस डी एम को सौप ज्ञापन

manishtathore

चार जंगली सूअर का शिकार, पानी मे जहर डाल कर मारा, दो आरोपियों को भेजा जेल पश्चिम वन मंडल के गवसेन रेंज का मामला

Ravi Sahu

झल्लार थाना क्षेत्र के ताप्ती नदी के पुराने पुल में एक अज्ञात युवक ने लगा दी छलांग

Ravi Sahu

सांसद का ड्रीम प्रोजेक्ट दो एजेंसियों के बीच फंसा

rameshwarlakshne

Leave a Comment