Sudarshan Today
pachour

वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय पचोर में मानव श्रृंखला बनाकर 100 प्रतिषत मतदान का संदेश दिया

पचोर (राजेश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

वीर सावरकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पचोर में अगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिकोण से निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा एन.एस.एस., रेडक्रॉस, रेडरिबन, मध्यप्रदेश भोज मुक्त विवि पचोर की सहयोग से आकर्षक मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था प्राचार्य प्रो. आर.के. गुप्ता एवं सांरगपुर महाविद्यालय से अतिथि के रुप में उपस्थित निर्वाचन साक्षरता क्लब की प्रभारी प्रो. श्रीमती संगीता गुप्ता द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. आर.के.गुप्ता ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व पर जानकारी दी साथ ही प्रो. श्रीमती संगीता गुप्ता द्वारा मतदान प्रक्रिया को समझाया गया। तत्पश्चात उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं से 100 प्रतिषत मतदान की अपील की। कार्यक्रम में प्रो.डी.सी. भूरिया, प्रो. श्रीराम जटिया, श्रीमती वर्षा यादव ग्रंथपाल, डॉ ज्ञानप्रकाश यादव, महेश कुमार सोनी, राजेश जोशी, नारायण अहिरवार, संतोष कुमार प्रजापति, दीपक मानव, श्रीमती मानसी दांगी, डॉ राकेश परमार, श्रीमती पूजा पाटीदार, प्रशांत पाटीदार डॉ नीलम मेवार, सुनील कुमार वर्मा राजेंद्र पुष्पद राजेंद्र पाटीदार विजय पाटीदार जगदीष साहू हुकुमचंद जाटव विकास चौहान विनोद अहिरवाल रामप्रसाद बेलदार दीपक यादव घनश्याम जांगड़ा और अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार गर्ग ने किया एवं आभार रविन्द्र मेवाड़ा के द्वारा व्यक्त किया गया।

Related posts

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की पूर्णाहुति के साथ निशुल्क विवाह में 13 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में ।

Ravi Sahu

पचोर गौरव दिवस आयोजन में नगर परिषद ने निकाली विशाल पर्यावरण बचाओ रैली।

Ravi Sahu

अबके हटके आम चुनाव,,

Ravi Sahu

अक्षत वर्मा व गर्वित शर्मा ने तेराकी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नगर का नाम गोरांवित किया

Ravi Sahu

संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई, भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।

Ravi Sahu

आज जिला न्यायालय, राजगढ़ में रक्तदान शिविर होगा आयोजित।

Ravi Sahu

Leave a Comment