Sudarshan Today
Other

होलिया मे उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में.. श्री खाटूश्याम संग फाग महोत्सव – भजन संध्या में जमकर उड़ा गुलाल – हुई फूलों की होली..

करेली– भगवन् श्री कृष्ण को अपना शीश देने वाले, कलयुग में ‘हारे के सहारे’ नाम से विख्यात भगवन् श्री खाटू श्याम की प्रत्येक एकादशी पर होने वाली महाआरती के तहत खाटू नरेश की प्रसिद्ध एकादशी फाल्गुन शुक्ल रंगभरी एकादशी पर नगर के अग्रवाल गार्डन मे श्री खाटूश्याम भगवान का पावन दरबार सजाया गया। श्री श्याम सेवा समिति करेली द्वारा आयोजित फाग महोत्सव व भजन संध्या मे भक्त ऐसे खोये कि सिर्फ खाटू का ही नाम सबकी जुँबा पर रहा। सर्वप्रथम श्री खाटू नरेश के मनमोहन दरबार को विविध फूलों से सजाकर विधिपूर्वक पूजन अर्चन हुआ। इत्र, शहद, जल से लखदातार भगवान का स्नान हुआ। श्री श्याम बाबा को 56 भोग अर्पित हुए। तदुपरांत बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की गई। आयोजन समिति द्वारा गायक कलाकारों का तिलकाभिनंदन व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। ज्योत प्रज्वलन के साथ ही विदिशा से पधारे सुमधुर कंठ के धनी सत्यम् ठाकुर द्वारा श्री गणेश वंदना प्रस्तुति के साथ नगर की गायिका यशी चौरसिया ने खाटूश्यामजी को समर्पित एक से बढ़कर एक भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी। जिससे सारा माहौल फाग के रंग से सराबोर हो गया। फूलो/गुलाल के जरिए बाबा के साथ हर्षोल्लास वातावरण में होली खेली गई। सभी जनों ने क्रमशः भक्तों ने उपस्थित होकर हवन कुंड में अपनी और से आहुतियां दी। व खाटू श्याम की आराधना वंदना की। मंच संचालन पत्रकार अमित जैन ने किया।

खाटू बुला रहा है- ये कृपा नहीं तो क्या है..

हारा हूँ बाबा मुझे तुझपे भरोसा है..मुझे कौन पूछता था तेरी बंदगी से पहले..होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में.. ये जो चमक दमक फूल बन मा महक सब कुछ सरकार तुम ही से है..तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगी..कीर्तन करो ऐसा इतिहास बनाऊंगा..जैसे पावन गीतों की पावन धुन से सारा परिसर गुंजायमान रहा। विदिशा से पधारे गायक सत्यम ठाकुर ने गीत.. तीन बाण के धारी बाबा बाण चलाओ ना.. मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना..
ये जो केसरी के लाल, कर दो मेरा बेड़ा पार…आदि गीतों से माहौल धर्ममय हो गया। नगर की ही गायिका बिटिया अंजेलीना शर्मा ने भी श्याम दरबार में अपनी प्रस्तुति दी। क्या महिलाएं, क्या पुरूष, क्या युवतियां सभी श्याम रंग मे रंगकर नृत्य करते हुए बाबा की भक्ति में झूम उठे । मध्यकाल में बाबा श्याम को भोग समर्पित किया गया। रात्रि 12 बजे श्री खाटू बाबा की महाआरती की गई। देररात्रि तक चले आयोजन में श्याम सेवा मित्र मंडल समिति से पार्षद संजय जैन नेपाली, घनश्याम विश्वकर्मा, ब्रजेश चौरसिया,अमित जैन संजय, अंकुर अग्रवाल, पारस राजपूत, कौशल नेमा, संजय ब्रजपुरिया, अमित भाटिया, अभय अग्रवाल, सुधीर जैन, डाँ.पंकज नेमा, सचिन नेमा, मनोज राय डोभी, हितेंद्र सोनी, सागर गुप्ता, गोलू अग्रवाल, संजय सरोहा, भूरे सेन, राजू चौरसिया,अजय विश्वकर्मा, मनोज बाथरे, अभिषेक, सूरज, नितिन ठाकुर देवरी के साथ श्री श्याम महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, श्रीमती स्वीटी ब्रजपुरिया, श्रीमती रचना अग्रवाल, श्रीमती सरोज विश्वकर्मा सहित नगरवासियों व आसपास के अंचलों से भक्त, सागर देवरी गौरझामर से भक्तो के साथ समस्त श्याम भक्तों सहित महिलाओं की उपस्थिति रही।

 

Related posts

आबकारी विभाग थांदला द्वारा राजापुरा मोहल्ले में 15000/- रुपये की अवैध शराब जप्त की गई

Ravi Sahu

भाजपा व आजसू नेताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Ravi Sahu

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

Ravi Sahu

मेंहदी लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

पेयजल की उपलब्धता पीएचई तथा संबंधित निकाय की जिम्मेदारी समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

मप्र के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दर्शन करने के लिए पहुंचे बागेश्वर धाम

Ravi Sahu

Leave a Comment