Sudarshan Today
Other

विधिक सेवा प्राधिकार एवं सखी वन स्टॉप द्वारा विशेष जागरूकता शिविर सह आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं सखी वन स्टॉप सेंटर लोहरदगा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार के निर्देशानुसार 100 दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर सह आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोहरदगा शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में सरस्वती तीर्थ यात्रा के अवसर पर पीएलवी इज़हार अहमद एवं परामर्शदाता काउंसलर सखी वन स्टॉप सेंटर के कविता कुमारी, गार्ड शोएब अख्तर द्वारा विद्या मंदिर के बच्चियों को आउटरीच प्रोग्राम के तहत बाल विवाह, अपना अधिकार, नशा मुक्ति, बाल श्रम, डायन बिसाही, मानव तस्करी, बाल व्यापार, बाल मजदूरी एवं सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे स्पॉन्सरशिप स्कीम आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा बच्चियों के बीच विभिन्न कानून से संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें कहा गया कि बच्चियां किसी भी तरह के अपराध होने पर खासकर लैंगिक अपराध होने की स्थिति में इसे चुपचाप सहन ना करें। जब भी लगे कि उन्हें किसी से खतरा है, चाहे वह परिवार के सदस्य ही क्यों ना हो, इसकी जानकारी तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षक या जिनमें उनका विश्वास है उन्हें दें। साथ ही पोक्सो कानून के तहत लैंगिक अपराधों को लेकर बहुत ही सख्त दंड का प्रावधान की जानकारी दी गई। इसके अलावा बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बच्चों को पोक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम, डायन प्रतिषेध अधिनियम एवं अन्य विषयों पर जानकारी दी गई। मौके पर विद्या मंदिर की अध्यापिका मधुमिता शर्मा उपस्थित रही।

Related posts

नोहटा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजित 

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन विधानसभा हरसूद हेतु सामग्री संग्रहण वितरण दल को दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

कड़ाके की सर्दी में भी क्यों देना पड़ता है ट्रेन में AC का चार्ज, वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

Ravi Sahu

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयासों से संयुक्त तहसील कार्यालय एवं खरई में उप तहसील कार्यालय भवन को मिली स्वीकृति

Ravi Sahu

श्रीरामनवमीं पर भव्य शोभायात्रा आज

Ravi Sahu

Leave a Comment