Sudarshan Today
Other

श्रीरामनवमीं पर भव्य शोभायात्रा आज

करेली– रघुकुल शिरोमणि, सनातन कुल आराध्य देव भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा की तैयारी जारी है। रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है। हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था। श्रीराम प्राकट्‌योत्सव के पावन पर्व पर श्री नव युवक वानर सेना समिति, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सकल सनातन हिंदु समाज करेली द्वारा श्रीराम नवमी पर प्रतिवर्षानुसार निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा आज निकाली जावेगी। यात्रा श्रीराम मंदिर से शाम 4 बजे प्रारंभ होकर बरमान चौराहा, इमलिया रोड,शिव शक्ति चौक, पिछली सड़क, पुरानी गल्ला मंडी, निरंजन चौक, मुख्य मार्ग होते हुए राम मंदिर में संपन्न होगी जहां रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विविध प्रदर्शन किये जावेगे राम नवमी की शोभायात्रा में अश्व, बग्घी में श्रीराम दरबार की झांकी, कन्याओं का अखाडा बरेली, कौडिया अखाडा, पिपरिया अखाडा, बेंजो ढोल, श्रीराम की मनोहारी प्रतिमा, झाबा धार का आदिवासी नृत्य, महिलाये, पुरूष धर्मावलंबी, प्रसाद वाहन शामिल रहेंगे। आयोजक श्री नव युवक वानर सेना समिति एवं सकल सनातन हिंदु समाज करेली ने सभी से श्रीराम मंदिर 4 बजे पहुंचने का आग्रह किया है।

Related posts

सीईओ श्री सिसोनिया ने मोरगढ़ी, कोथमी व पड़वा के मतदान केन्द्र देखे

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने मतदान दलों का किया पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत            

Ravi Sahu

कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल

Ravi Sahu

क्रेशर संचालन में पर्यावरण मापदंड दरकिनार ,

Ravi Sahu

पारंपरिक हर्षाेल्लास और उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

Ravi Sahu

गोगावां नगर को सौंदर्यीकरण की सौगात

Ravi Sahu

Leave a Comment