Sudarshan Today
pachour

आत्मनिर्भर भारत की और बढ़ते कदम ही हमें विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाएगी।

सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों को जवाब देने का यही उचित समय है

पचोर (राजेश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

लोकसभा चुनाव की जैसे जैसे तारीख नजदीक आ रही है रवैसे ही भाजपा ने अपनी रणनीति बड़ा दी है। सोमवार को जहाँ हर शक्ति केंद्र तक पार्टी के बड़े पदाधिकारी पहुंचे और कार्यकर्ताओ में जीत का मंत्र फूंका तो दूसरी और भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर ने भी अपनी और से प्रचार अभियान में तेजी ला दी है। सोमवार को ब्यावरा विधानसभा के तलावली, मानकी, बेलाश, भगोरा, गिंदोर हाट,,गोरधनपुरा, सालरिया खेड़ी, सहित दर्जनों गाँवों में घर घर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राम राम कही और कार्यकर्ताओ के बिच बैठ कर संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी बताई। सांसद नागर ने जनता से जनसंवाद करते हुए कहा की हमारी सनातन परम्परा है विश्व बन्धुत्व का मंगल हो सब सुखी रहे इसी को चरितार्थ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन कॉल में हमारे देश में शांति रही कांग्रस शासन कॉल में जगह जगह होने वाले आतंकी हमलों बम विस्फोटो को बंद करने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है एक तरफ मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की और कदम बड़ाते हुए सबसे पहले मेक इन इण्डिया का मंत्र दिया जिसका परिणाम है की आज हम विश्व के सेकड़ो देशो को रक्षा सामग्री का निर्यात कर रहे है कांग्रेस नित गठबंधन की सरकार के समय दूसरे देशो पर रक्षा सामग्री के लिए निर्भर रहने वाला भारत आज एक रायफल से लेकर हेलीकाप्टर तक निर्यात कर रहा है। सांसद नागर ने जनता के बिच कहा की एक तरफ आतंकी आकाओ से शांति के ना पर दिल्ली की होटलों में मुलाक़ात कर उनको बिरयानी खिलाने का काम करने वाली सरकार थी तो आज छप्पन इंची सीने वाली मोदी सरकार है जौ आतंकी आकाओ को उनकी भाषा में बात कर जीवन से शांति दिलाने का काम कर रही है देश की रक्षा करने वाले सेनिको के हाथ बाँधने वाले आज सेना के शौर्य पर सवाल उठाते है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश की सेना को शशक्त बनाया जिसका परिणाम रहा की देश के सेनिको ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को जन्नत तक पहुँचाया यही नहीं हमारी वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर आतंक के कई ठिकानो को नेस्तनाबूत किया और यही लोग जौ आज गली गली घूम रहे है इन्होने सेना के शौर्य पर सवाल उठा कर सेना का मनोबल घटाया और देश का नाम विश्व में बदनाम करने का षड्यंत्र किया। गांव गांव घर घर से निकल कर आज आपकी बारी है आप मतदान केंद्र तक जाए और हिन्दू आतंकवाद शब्द गढ़ हिन्दुओ को बदनाम करने वालों को अपने वोट की ताकत से जवाब दे। नागर गांव में गली मोहल्लो में महिलाओ से संवाद करते हुए मोदी सरकार द्वारा आधी आबादी को आरक्षण का लाभ देने वा मध्यप्रदेश सरकार की महती योजनाओं से महिलाओ को मिल रहे सम्मान पर बात करते है और कहते है की पूर्व मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान ने जौ आपको लाडली बहना का सम्मान डिया जिससे आपको हर महीने साढ़े बारह सौ रुपये मिल रहे है उज्जवला योजना से लाडली बहनो को साढ़े चार सौ में गैस सिलेंडर मिल रहा है वह आपका सच्चा सम्मान है लोग कह रहे है की आपकी यह योजना बंद हो जाएगी पर में मोदी जी की गारंटी देता हुँ मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार आपको हर महीने यह राशि निरंतर देती रहेगी यही नहीं आवास हिन लाडली बहनो को पक्के मकान देने का काम मोहन यादव की सरकार करेंगी। लाडली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदन योजना, आजीविका मिशन से मिल रहे लाभ को भी नागर ने गिनाते हुए महिलाओ से आशीर्वाद लिया। राजगढ़ विकास पर जनता से सीधा संवाद करते हुए नागर अपने द्वारा किए अथक प्रयास पर कांग्रेस सरकार में बंद हो गई रामगंज मंडी भोपाल परियोजना को शुरू कराने वा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेल परियोजना को फास्टट्रेक योजना में शामिल करा दो हजार करोड़ का अतिरिक्त राशि मंजूर कर परियोजना की को गति देने की बात करते हुए कहते है की इस परियोजना पर कांग्रेस ने ग्रहण लगा कर इसे झालावाड तक सिमित कर दिया था जिसे 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रमुख प्रोजेक्ट में शामिल किया जिसका परिणाम है आज राजगढ़ जिले में भी रेलवे का काम तीव्र गति से चल रहा है और जिले की सीमा के तीस किलोमीटर तक रेल पटरियों के बिछाने का काम हो गया है अगर कोरोना जैसी बीमारी नहीं आती तो आज हमें रेल से भोपाल तक का सफर शुरू कर चुके होते। सांसद नागर ने कहा की मोदी सरकार द्वारा सनातन संस्कृति को बचाने के लिए हमारे देवालयों को विकसित करने का कदम उठाया है विश्व को शांति का पाठ पढ़ाने वा विश्व गुरु बनने के लिए जरूरी है हमारी संस्कृति धरोहरो को बचाना इस लिए सरकार के साथ मिलकर हमने भी हमारे देव स्थानों को विकसित करने का काम शुरू किया है जिले में सभी देव स्थानों को पर्यटन क्षेत्र में ख्याति मिले मंदिरो का पुनरनिर्माण हो इसके लिए हर जगह काम शुरू किया है आज राम मंदिर का विरोध करने वाले राम के आस्तित्व को आस्वीकार करने वाले भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले मंदिर मंदिर शर्ट पर जनेऊ टांग कर घूम रहे है इनको पहचानने का यही सही अवसर है जिनको राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर निमंत्रित किया और उन्होंने आमंत्रण ठुकरा डिया ऐसे लोगो को जवाब आपको देना होगा। नागर ने जनता के बिच कहा की मेंरी दस साल में प्राथमिकता रही की आपने जिस काम को करने के लिए आशीर्वाद दिया उसको पूरा करू और मैंने पूर्ण ईमानदारी से उस काम को किया जिसका परिणाम है आज जिले में हम हर क्षेत्र में कार्य कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है हमने स्वास्थ सुविधा के लिए मेडिकल कालेज मंजूर कराया रोजगार के लिए कौशल विकास केंद्र खुलाये और प्रदेश का पहला व्यवसाइक कालेज खोलने का काम राजगढ़ की धरती ओर किया आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओ को जोड़ने कर उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार मिले इसके लिए उनको सरकार से अनुदान तो दिलाया साथ में खुद के उद्योग धंधे पशुपालन, डेरी, दोना पत्तल से लेकर कोक पिट बनाने के लिए बैंको से ऋण दिलाया जिसका परिणाम है आज बहनो के द्वारा हाथ से निर्मित समान दिल्ली के बजारों तक बिकते है। वही सांसद नागर ने कहा की हो सकता है मुझसे कोई भूल हुई हो पर में अपने कार्यकर्त्ता और जनता के हर सुख दुख में साथ रहा हुँ कोरोना जैसी विश्व व्यापी बीमारी के समय हम सबने मिल कर कोरोना का मुकाबला किया। इस अवसर पर जनसंपर्क में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पंवार, पूर्व विधायक बद्रीलाल यादव,मंडल भाजपा नेता नारायण सिंह सालरिया खेड़ी,मानसिंह टोंका, जगदीश पंवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय पचोर में मानव श्रृंखला बनाकर 100 प्रतिषत मतदान का संदेश दिया

Ravi Sahu

एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार पर 30 नवम्बर तक है पूर्ण प्रतिबंध

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा रामपुरिया गांव पहुंची,यात्रा के दौरान स्वतंत्र प्रभार मंत्री गौतम टेटवाल हुए सम्मिलित

Ravi Sahu

सांसद नागर ने अपनी माता के निधन पर मृत्युभोज एवं पगड़ी कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया

Ravi Sahu

भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर ने सुसनेर विधानसभा में किया जनसंपर्क ।भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर ने सुसनेर विधानसभा में किया जनसंपर्क ।

Ravi Sahu

महाशिवरात्रि पर पर निकलेगी भव्य शिव बारात श्रद्धालु बनेंगे बाराती

Ravi Sahu

Leave a Comment