Sudarshan Today
pachour

सांसद नागर ने अपनी माता के निधन पर मृत्युभोज एवं पगड़ी कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया

पचोर (हरीश भारती सुदर्शन टुडे।

कुरीतियों को बंद करने की पहल खुद से ही करनी होगी :- 

किसी भी कुरीतिया विसंगति को दूर करने की पहल अपने से ही हो तो ज्यादा बेहतर है। समाज में व्याप्त कुरीति को समाप्त करने के लिए किसी और का इंतजार करने की बजाय अपने से ही शुरुआत करना उचित है, इसलिए हमने समाज परिवार गांव के नागरिकों से चर्चा कर मृत्यु भोज एवं पगड़ी कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया है। उक्त निर्णय सांसद रोडमल नागर ने अपनी माताजी के उठावने कार्यक्रम में अन्य के माध्यम से प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सांसद नागर की माता जी का निधन हो गया था तथा सोमवार को उठावने का कार्यक्रम था जिसमें समाज जनों तथा अन्य जनप्रतिनिधि के बीच नागर परिवार ने मृत्यु भोज तथा पगड़ी प्रथा बंद करने का निर्णय सुनाया। इस अवसर पर समाज जनों ग्रामीण जनों के अलावा राज्य मंत्री गौतम टेटवाल नारायण सिंह पंवार भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर विधायक मोहन शर्मा अमरसिंह यादव पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव पूर्व विधायक कुंवर कोठार रघुनंदन शर्मा हरिचरण तिवारी राज्यवर्धन सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष दिलवर यादव हनुमान गर्ग दीपक शर्मा दीपेंद्र सिंह चौहान श्रीमती बबीता जुलानिया संध्या शर्मा कुसुम भारतीय संधिका गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन गुरगेला बद्री लाल भंडारी भगवान सिंह गुर्जर कमल सक्सेना मनीष कर्नल मनीष मन्नू यादव रघुराज राणा राजेश भारतीय राधेश्याम नागर सहित कई लोग लोग उपस्थित थे।

Related posts

पचोर मेडतवाल वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया तीन दिवसीय फाग उत्सव, छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

Ravi Sahu

मनीष अग्रवाल बने अग्रवाल युवा महासभा राजगढ़ के जिला महामंत्री  

Ravi Sahu

भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर का तूफानी जनसंपर्क गाँवो में ले रहे जनता का आशीर्वाद।

Ravi Sahu

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिन।

Ravi Sahu

आंखों का ऑपरेशन करवा कर लौट मरीजों का लायंस क्लब एवं अस्पताल स्टाफ ने किया स्वागत

Ravi Sahu

आरोग्यम् अस्पताल पचोर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वाँ गणतंत्र दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment