Sudarshan Today
sarangpur

राजगढ़ में भव्य होगा फूल माली समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 

संगठन प्रतिदिन गांव शहर घूम कर कर रहा है जोरदार प्रचार राजगढ़ में 31 मार्च रविवार को आयोजित होने वाले विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश भर के फूल माली समाज के युवक युवती शामिल होंगे परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए फूल माली जिला संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश पुष्पद जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र पुष्पद नटराज जिला महामंत्री महेश पुष्पद दिलीप पुष्पद रामबाबू पुष्पद जितेंद्र पुष्पद घनश्याम पुष्पद राजेश पुष्पद पी एच ई प्रवास के दौरान करेड़ी खुजनेर खुजनेर बंबडल्या तारागंज तलेनी होकर सारंगपुर पहुंचे जहां काका किराना कीड़ी मोहल्ला गोपाल जी के निवास पर खारिया भेरूदरवाजा कालाजी मंदिर तिल भांडे श्वर क्षेत्र पर मौजूद फूल माली पंचायत मुकेरवाडी अध्यक्ष शिवनारायण काका रंगेरवाड़ी पंचायत अध्यक्ष के सी वर्मा पूर्व फूलमाली समाज अध्यक्ष संतोष पुष्पद फुलमाल समाज अध्यक्ष गोपाल पुष्पद कैलाश पुस्तद भगत जी मनोज पुष्पद विनोद पुष्पद सुरेश पुष्पद तलेनी पंचायत अध्यक्ष जगदीश पुष्पद निर्मल पुष्पद तलेनी महेश पुष्पद ओम पुष्पद राधिका भेरू दरवाजा पंचायत अध्यक्ष धनसिन्ह पुष्पद पूर्व अध्यक्ष रामचरण पुष्पद ओम पुष्पद राधिका गोरीलल पुष्पद मांगीलाल पुष्पद लखन पुष्पद विनोद पुष्पद सहित समाज जनो को अवगत कराया परिचय सम्मेलन की निकाली जावेगी स्मारिका  युवक युवती परिचय सम्मेलन की एक स्मारिका निकल जाएगी जिसमें समाज बंधु अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देकर प्रचार प्रचार कर सकते हैं जिसमें समाज का न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम राशि 2000 रखी गई का विज्ञापन देकर अपने प्रतिष्ठान का प्रचार कर संगठन में सहयोग करें  युवक युवति को शामिल होने की शुल्क राशि मात्र 200 रखी गई है एक पिता की दो संतान शामिल होने पर 300 राशि रखी गई है समस्त समाज बंधुओ से तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समाज संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश पुष्पद के द्वारा की गई उक्त जानकारी जिला प्रभारी संतोष पुष्पद ने दी दान दाताओं का होगा सम्मान श्री पुष्पद ने जानकारी देते हुए बताया कि1000 रुपए से अधिक का दान देने वाले दानदाताओं का नाम दान राशि सहित इस स्मारिका में छप जाएगा व 1000 से अधिक का विज्ञापन देने वाले सहयोग करता को एक स्मारिका का पुस्तक निशुल्क दी जावेगी सभी समाज बंधु कार्यक्रम में तन-धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बना वे

Related posts

फराज अंजुम खटानी लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला प्रभारी नियुक्त

Ravi Sahu

लैंगिक समानता पर व्याख्यान

Ravi Sahu

एसबीआई पचोर में 5 लाख के लोन का धोखाधड़ी मामला

Ravi Sahu

हर मतदान केन्द्र के कार्यकर्ताओं को मोदी ने  कहा राम राम/राज्य मंत्री टेटवाल लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की विधानसभा स्तरीय  बैठक संपन्न

Ravi Sahu

महात्मा फुले समता परिषद व माली समाज ने मनाई माता सावित्रीबाई फुले की जयंती

Ravi Sahu

फूल माली समाज ने मनाई महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

Ravi Sahu

Leave a Comment