Sudarshan Today
Other

मशीनों से बनाए गये परकुलेशन टैंक में आनन फानन में मजदूर लगाकर मशीनों के मिटाए जाने लगे निशान

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह

जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत सगरा में सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक निर्माण कार्यों में जमकर मनमानी कर रहे है,उन्हे न जांच का डर है और न ही अधिकारियो का। यहां तक की मनरेगा जैसी योजना को भी पलीता दिखाते हुए मजदूरों का हक छीनने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है और निर्माण कार्य मशीनों से कराया जा रहा है। सगरा पंचायत में करीब 12- 12 लाख रुपए के दो परकुलेशन टैंको का निर्माण मशीनों से कराया गया है,जिसके निशान मोकास्थल पर स्पष्ट तौर पर देखे जा सकते थे। जिस खबर को नई दुनिया ने 5 मई को सगरा पंचायत में मजदूरों की जगह मशीनों से हो रहा कार्य शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद सरपंच सचिव ने तत्काल मजदूर लगाकर परकुलेशन टैंकों में मौजूद मशीनों के निशान को मिटाने का कार्य शुरू कर दिया गया,ताकि जांच होने पर मशीन के निशान न दिखाई दे। यहां तक की सरपंच पुत्र निशान मिटाने में लगे मजदूरों का वीडियो और स्टेटमेंट लेकर अपने पक्ष में खबर लगाने का प्रयास करते भी देखे गए। बरहरहाल आनन फानन में सरपंच सचिव द्वारा मजदूर लगाकर कार्य करना स्पष्ट तौर पर साबित करता है कि दोनो परकुलेशनो का निर्माण मजदूरों की जगह मशीनों से कराया गया है और अब कार्यवाही से बच सके इसलिए सरपंच सचिव द्वारा मजदूर लगाकर मशीन की धमाचौकड़ी एवं पंजे के निशान मिटाने का प्रयास किया जा रहे है।मनरेगा जैसी योजना में इस तरह से किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती,जिसके चलते सरपंच सचिव के हौसले बुलंद है।

Related posts

किस्को में पवित्र माह ए रमजान के मौके पर दावते इफ़्तार में शामिल हुए मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव

Ravi Sahu

शहीद भगतसिंह युवा मंडल इंदरगढ़ द्वारा किया गया हिंदी दिवस पखवाड़ा का भव्य आयोजन

Ravi Sahu

जनता द्वारा जांचा, परखा और प्रमाणित हैं हमारा प्रत्याशी, 40 साल से जुड़ा हैं जनता से -धुलकोट मंडल में हुई भारतीय जनता पार्टी की बैठक

Ravi Sahu

भगवान से बढ़कर कोई और सुख और संपदा नहीं भागवत सुनने से होता है कल्याण = किशोरी वैष्णवी गर्ग

Ravi Sahu

शिक्षिका यादव को दी विदाई सभी शिक्षक हुए शामिल

Ravi Sahu

श्री राम मंदिर आंदोलन की नाट्य प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक महोत्सव में प्रतिदिन आनंद का अनुभव कर रहे लोग

Ravi Sahu

Leave a Comment