Sudarshan Today
Other

श्री राम मंदिर आंदोलन की नाट्य प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक महोत्सव में प्रतिदिन आनंद का अनुभव कर रहे लोग

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह

बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के छठवें दिन महोत्सव में मंचीय कार्यक्रम में स्वरश्री प्रतियोगिता एवं वाद्य श्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी साथ ही एकलव्य विश्वविद्यालय एवं ओजस्विनी संस्थान के शिक्षक एवं विद्यार्थियों, दमोह के वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी जनों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन की नृत्य नाटिका एवं श्री राम के जीवन चरित्र की प्रस्तुति दी साथ ही नारी गौरव एवं महापुरुषों की प्रतिरूप के रूप में मंचन किया गया। वृद्ध आश्रम में निवासरत सभी वृद्ध जनों का बुंदेली दमोह महोत्सव समिति ने सम्मान किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पिछड़ाओं वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया, हटा विधायक उमा देवी लालचंद खटीक, सरपंच रश्मि यादव, हेमंत मलैया एवं समिति सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर की। समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।स्वरश्री प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर डॉ वैभव कैथवास ने बताया कि महोत्सव के छठवें दिन स्वरश्री प्रतियोगिता के चारों ग्रुप वर्गों में 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया प्रत्येक प्रतिभागी ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी स्वरश्री प्रतियोगिता में सहायक कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ वैभव कैथवास कैथवास, डॉ स्वाति गौर, रहे।वाद्य श्री प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर डॉ प्रकाश मिश्रा ने बताया कि महोत्सव के छठवें दिन वाद्य प्रतियोगिता के चारों ग्रुप वर्गों में 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया प्रत्येक प्रतिभागी ने प्रस्तुति दी वाद्य श्री प्रतियोगिता में सहायक कोऑर्डिनेटर के रूप में ओमकार चौरसिया, खेमचंद आठ्या रहे।एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह, ओजस्विनी संस्थान के शिक्षक, विद्यार्थी और दमोह के वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी जनों ने संयुक्त रूप में श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन की संगीतमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। मंचन के समय उपस्थित दर्शकों ने लगातार तालियों से मंचन की सराहना की । नाट्य मंचन को देख अतिथियों सहित दर्शक भावविभोर हो गये। नाट्य मंचन के बाद श्रीराम के संपूर्ण जीवन चरित्र का मंचन किया गया जिसमें रामायण के पात्रों का मंचन देख एक सभी दर्शकों को ऐसा लगा जैसे स्वयं भगवान श्री राम जी को साक्षात उनका जीवन चरित्र देख रहे हैं।अतिथियों द्वारा नाट्य मंचन की प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक पात्र का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि श्री राम जन जन के आराध्य है आज महोत्सव में श्री राम से संबंधित दोनों नाट्य प्रस्तुतियों से मन अभिभूत हो गया। जब नाट्यमंचन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिरूप प्राण प्रतिष्ठा कर रहे थे तब ऐसा अनुभव हुआ जैसे प्राण प्रतिष्ठा का मै स्वयं साक्षी बन अयोध्या में हूं।

नन्हे नन्हे बच्चों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
~~~~~~~~~~
महोत्सव के सातवें दिन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि रूप में महोत्सव समिति सचिव प्रभास सेठ, महोत्सव प्रभारी सिद्धार्थ मलैया, मोहित संगतानी, सुरक्षा प्रभारी अक्षत गोस्वामी, संतोष रोहित निलेश सिंघाई, पप्पू सिंह, सरपंच मुरारी मुकेश सिंह रहे। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र बांदकपुर की विनीत रजक और बबीता रजक उम्र 13 वर्ष की जुड़वा बहने रही। जिन्होंने एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी के रूप में प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विनीत रजक विजय रही। दोनों बहनों का सिद्धार्थ मलैया ने परिचय ले उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के अंत में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

Related posts

लीमाचौहान पुलिस की बडी कार्यवाही, 36 ग्राम अवैध स्‍मैक किमती 3 लाख 60 हजार रू , एक मोटरसायकल कीमती 50 हजार कुल किमती मशरूका 04 लाख 10 हजार रूपये जप्‍त कर दो आरोपियों को किया गिरफतार

Ravi Sahu

टीएल बैठक में कलेक्टर के निर्देश:पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को गंभीरता और निष्ठा से निर्वाचन दायित्वों को पूरा करें

Ravi Sahu

लायंस क्लब ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

भीकनगाव विधानसभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर मोनिका जगताप ने किया संबोधन

Ravi Sahu

जनसुनवाई में विधायक ने समस्यायें सुनीं निराकरण का दिया आश्वासन

Ravi Sahu

एकल अभियान अंचल बालाघाट संघ उकवा संघ द्वारा बिरसा में 10 दिवसीय आचार्य अभ्यास कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment