Sudarshan Today
Other

क्या भगवान हमारे द्वारा चढ़ाया गया भोग खाते हैं ?,,,,,,रवींद्र सिंह (मंजू सर )मैहर की कलम से।

सुदर्शन टुडे मुकेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सतना –क्या भगवान हमारे द्वारा चढ़ाया गया भोग खाते है? इस संदर्भ मे एक आकलन के अनुसार यह कथन प्रस्तुत है यदि खाते हैं, तो वह वस्तु समाप्त क्यों नहीं हो जाती ?और यदि नहीं खाते हैं, तो भोग लगाने का क्या लाभ ? हरि लड़के ने पाठ के बीच में अपने गुरु से यह प्रश्न किया। गुरु ने तत्काल कोई उत्तर नहीं दिया। वे पूर्ववत् पाठ पढ़ाते रहे….उस दिन उन्होंने पाठ के अन्त में एक श्लोक पढ़ाया: पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात् पूर्णमुदच्यते ।पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते ॥पाठ के बाद गुरु ने शिष्यों से कहा कि वे श्लोक याद कर लें। रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर की कलम कहती है कि एक घंटे बाद गुरु ने प्रश्न करने वाले शिष्य से पूछा कि उसे श्लोक याद हुआ कि नहीं ?उस शिष्य ने पूरा श्लोक गुरु को सुना दिया।फिर भी गुरु ने सिर ‘नहीं’ में हिलाया, तो शिष्य ने कहा कि वे चाहें, तो पुस्तक देख लें; श्लोक बिल्कुल सही याद है।गुरु ने पुस्तक देखते हुए कहा “श्लोक तो पुस्तक में ही है तो तुम्हारे दिमाग में कैसे चला गया? शिष्य कुछ भी उत्तर नहीं दे पाया।तब गुरु ने कहा “पुस्तक में जो श्लोक है, वह स्थूल रूप में है। तुमने जब श्लोक पढ़ा, तो वह सूक्ष्म रूप में तुम्हारे दिमाग में प्रवेश कर गया।उसी सूक्ष्म रूप में वह तुम्हारे मस्तिष्क में रहता है। और जब तुमने इसको पढ़कर कंठस्थ कर लिया, तब भी पुस्तक के श्लोक में कमी नहीं आई।इसी प्रकार पूरे विश्व में व्याप्त परमात्मा हमारे द्वारा चढ़ाए गए निवेदन को सूक्ष्म रूप में ग्रहण करते हैं और इससे स्थूल रूप की वस्तु में कोई कमी नहीं होती। उसी को हम प्रसाद के रूप में  ग्रहण करते हैं। हरि शिष्य को उसके प्रश्न का उत्तर मिल गया। आप सभी को सादर नमन।मैहर वाली शारदा माता की अभिपेरणा से कलम कुछ न कुछ लिखने का प्रयास सदा कुछ न कुछ नये बिंदुओं मे करती रहती है।आप सभी मेरी कलम को सदा अपना स्नेह प्रदान करते रहे।मैहर वाली शारदा माता रानी सदा सभी पर अपनी कृपा बनाये रखे।*

Related posts

गौ वंशो को अमानवीय तरीके से पकड़कर शहर के बाहर भेजा जाने को लेकर, पशु पालन मंत्री ,कलेक्टर से की बात

Ravi Sahu

विकसित भारत का संकल्प गांव के विकास से पूरा होगा-नरेंद्र सिंह राजपूत

Ravi Sahu

सामूहिक विवाह निकाह समारोह में 423 जोड़ें बंधे नव दांपत्य जीवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना

Ravi Sahu

राष्ट्रीय महामंत्री संजय केसरी का हुआ दमोह आगमन

Ravi Sahu

पेयजल की उपलब्धता पीएचई तथा संबंधित निकाय की जिम्मेदारी समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

भाजपा के इलेक्टोरल बांड में भ्रष्टाचार और काले धन का पैसा कांग्रेस के खातों पर प्रतिबंध अलोकतांत्रिक

Ravi Sahu

Leave a Comment