Sudarshan Today
Other

नाटी रामचरितमानस चौपाई अर्थ के साथ हुआ अमृता पूर्ण कार्यक्रम 

सुमित सिंह ठाकुर संवाददाता बरेली

18 श्री कमलानंद ब्रह्मचारी जी की मौजूदगी में मां नर्मदा तट पर निवास राठ ग्राम सेमरी घाट के सेमरी घाट के कर चली परिवार के द्वारा जिसमें वैदिक विधि अनुसार श्री रामचरितमानस की चौपाइयों के साथ रामचरितमानस के ज्ञाताओं के द्वारा अर्थ के साथ विस्तार से रामचरितमानस को सुनाया गया क्षेत्र के जाने-माने ज्योतिष आचार्य श्री रघुवीर जी व्यास जी के द्वारा विधि विधान से कार्यक्रम प्रारंभ कराया गया ग्राम के सरपंच श्री लाल सिंह जी ठाकुर के द्वारा उपस्थित बाहर से पधारे हुए सभी रामायण प्रेमी राम भक्तों का भव्य स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में बाहर से पधारे रामचरितमानस के मंडलियों के कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर परिस्थितियों दी गई यह कार्यक्रम ग्राम के वरिष्ठ नागरिक स्वर्गीय भगवत सिंह जी कर चली चाचा की पवित्र भूमि प्रायोजित किया गया इस कार्यक्रम को ग्राम सेमरी घाट के नागरिक के साथ आसपास के रामचरितमानस प्रेमी के साथ अन्य जिलों के लोगों ने भीरामचरितमानस का रसपान किया कार्यक्रम का संचालन श्री लाल सिंह जी ठाकुर जमद के द्वारा किया गया उपस्थित सभी जनता का आभार ठाकुर महेंद्र सिंह कर चली के द्वारा किया गया विशेष रूप से इस कार्यक्रम में गायक के द्वारा रामचरितमानस की चौपाई प्रस्तुत की जाती है उसके साथ अन्य वक्ता के द्वारा उसका फल स्वरुप अर्थ जनता को सुनाया जाता है इस कार्यक्रम को लगभग 15 मंडलियों के रामचरितमानस के ज्ञाताओं द्वारा परिस्थितियों दी गई।

Related posts

प्राचार्य धीरज चतुर्वेदी ने सभी मतदाताओं को जागरूक किया’

Ravi Sahu

गांव चलो अभियान पूर्व सांसद का झलौन प्रवास 

Ravi Sahu

बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी अमरपुर कालेज भवन का भूमिपूजन तहसील भवन का लोर्कापण कार्यक्रम समपन्न

Ravi Sahu

सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व

Ravi Sahu

भाजपा कार्यकर्ताओ ने मनाई मोदी गुलाल की होली,लोगों से कही मोदी की राम-राम

Ravi Sahu

शहर के मुख्य द्वार और चिन्हित स्थानों पर फेस्टिवल की ब्रांडिंग की जायें कलेक्टर सुश्री मित्तल

Ravi Sahu

Leave a Comment