Sudarshan Today
Other

शराब माफियाओं की रंगदारी लाइसेंस कही और का दुकान कही और हो रही संचालित

जयनगर की दुकान,सीसी पॉवर चौराहा, तो चौकसे मोहल्ले की दुकान ग्राम धन्नड़ में हो रही संचालित

पीथमपुर। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में शराब माफियाओं की रंगदारी इतनी चरम पर है की प्रशासन और उसके नियमो को यह खिलौना बना कर उससे खिलवाड़ कर रहे और प्रशासन की आखों में धूल झोंक रहे। दरअसल पूरा मामला यह है की यहां संचालित हो रही शराब दुकानों के लाइसेंस तो कही और के है और दुकानें शराब ठेकेदारों द्वारा किसी और जगह की संचालित की जा रही, जिसमें चौकसे मोहल्ले की दुकान ग्राम धन्नड़ के कपिला चौराहे पर स्थित है, तो वही जयनगर की दुकान सीसी पॉवर पर संचालित हो रही ऐसी ही दो अन्य दुकाने एक ग्राम बर्दरी महू नीमच रोड की दुकान और आइसर चोराहे पर स्थित शराब की दुकान अवैध तौर पर संचालित हो रही है। कुल मिलाकर क्षेत्र में जितनी भी शराब की दुकान संचालित हो रही है,पूरी तरह अवैध रूप से चल रही है। इतनी ही नहीं जिस महाकाल ग्रुप द्वारा इस बार शराब दुकान के ठेके लिए हैं। वही महाकाल ग्रुप द्वारा शराब के अवैध प्वाइंट सेक्टर 1 सेक्टर 3 तक बड़ा कर करीब 300 से अधिक तक संख्या पहुंच चुकी है, जो शहर के विभिन्न रहवासी क्षेत्रों में भी चल रहे है। जबकि सरकार के आबकारी नियमो की बात की जाए तो इसके तहत शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज एवं धार्मिक पूजा स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद आदि के आस-पास 100 मीटर की दूरी तक शराब की कोई दुकान नहीं होना चाहिए साथ ही मुख्य शराब दुकान राजकीय राजमार्ग से 500 मीटर की दूरी पर शराब दुकान होना चाहिए। वही शराब के प्वाइंट जिनकी सीमा पहले यह सीमा 50 मीटर थी जिसे बढ़ाकर अब 100 मीटर कर दी गई हैं। इनमें से किसी भी नियम का पालन शराब दुकान संचालित करने वाले महाकाल ग्रुप द्वारा पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में नहीं किया जा रहा है, शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं है, नियमों को ताक पर रखकर शराब माफिया गली-गली में शराब बिकवा रहे हैं। जिससे स्कूल की छात्राए महिलाए और बच्चे आए दिन शराबियो से परेशान हो रहे हैं, सरकार को सिर्फ पैसे और रेवेन्यू से मतलब है आम जनता की पीड़ा से कोई मतलब ही नहीं है। वही जिम्मेदार विभाग इस पूरे मसले पर मौन है कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती बाई सुरेश पटेल द्वारा अवैध शराब के प्वाइंटों की शिकायत आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को की गई थी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, और कोई प्रभावी कारवाही भी शहर में देखने को भी नहीं मिली। वहीं कुछ सामाजिक संगठनो में भी आक्रोश बना हुआ है, जो इस तरह की शराब बिक्री से काफी नाराज है। सूत्रों की माने तो शराब माफिया और शराब बिक्री को लेकर आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन पीथमपुर के लोग देखेंगे।।

Related posts

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को बोरी में बन्दकर जंगल में किया दफन, गिरफ्तार

Ravi Sahu

नाबालिक ने किया था बाथरूम क्लीनर का सेवन,अस्पताल मे ईलाज के दौरान हुई मौत

Ravi Sahu

थाना लालबाग पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। अवैध हथियार पिस्टल के साथ दो आरोपियों को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास पातोंडा रोड़ पर दबोचा।

Ravi Sahu

झूलेलाल जयंती पर कोयलांचल में आयोजित होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम, होली मिलन समारोह भी होगा, दौलत

Ravi Sahu

जनकपुर वन परिक्षेत्र किए गए कार्य चढ़ी भ्रटाचार की भेट । एक बार सभी मदो से किए गए कार्यों की हो जांच।

Ravi Sahu

होली मिलन समारोह कार्यक्रम में आज आएंगे शिवराज,डॉ.चौधरी ने की अपील

Ravi Sahu

Leave a Comment