Sudarshan Today
Other

जनकपुर वन परिक्षेत्र किए गए कार्य चढ़ी भ्रटाचार की भेट । एक बार सभी मदो से किए गए कार्यों की हो जांच।

आप को बता दे वन परिक्षेत्र जनकपुर का मामला पूर्व मनेंद्रगढ़ डीएफओ के द्वारा 2022 से 2024 मार्च तक वन परिक्षेत्र जनकपुर द्वारा किए गए कार्यों पर सवाल उठ रहे है भ्रष्टाचार का खेल इस कदर जमकर हुआ है कि सूत्रों से जानकारी मिली है जनकपुर वन परिक्षेत्र में किये कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है बिना काम के बिल भी पास कर दिया गया है और आप को बता दे नए डीएफओ साहब ने पूर्व डीएफओ के कार्यकाल को देखते हुए अपना हाथ खड़ा कर दिया है उनका कहना है कार्य देखने पर ही बिल पास होगा अब मनमानी नहीं चलेगी सभी कार्य देखने के बाद बिल पास किया जाएगा और कुछ दिनों पहले बिहारपुर रेंज को लेकर पूर्व डीएफओ भी खूब मीडिया के सुर्खियों में थे आप को बता दे भ्रष्टाचार का खेल यह सिलसिला मनेंद्रगढ़ के पूर्व डीएफओ द्वारा खूब किया गया है जब बिहारपुर और मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर छुट्टी में थे तभी दोनो जगह डिप्टी रेंजर को प्रभार दिया गया था और मिलीभगत से लाखो का चेक का डीएफओ और डिप्टी रेंजर द्वारा बंटरबाट किया गया था जनकपुर वन परिक्षेत्र की बात किया जाय तो खूब भ्रष्टाचार कैम्पा मद के कार्यों में किया गया है भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि आरटीआई द्वारा जानकारी मांगे जाने पर सही जानकारी नही दिया जाता है और समीक्षा को हवाला देकर जानकारी के नाम पर लंबा शुल्क मांगा जाता है
अगर कोई बड़े अधिकारी से पूरे मामले की जांच हो तो बड़ा खुलासा हो सकता है केवल कागज़ में ही ज्यादातर इनके कार्य किए गए है और भ्रष्टाचार का बड़ा खेल हुआ है जल्द ही कुछ मामले के खुलासे किए जायेंगे और ज्ञापन भी भ्रष्टाचार के खिलाप सौपा जाएगा।

Related posts

कानपुर देहात पिता की अयाशी के चलते बेटों ने रची मौत की दास्ताँ

Ravi Sahu

पंचायत समिति की बैठक में विभागवार की गई समीक्षा

Ravi Sahu

केन बेतवा लिंक परियोजना से जिले के 86 ग्राम लाभांवित होंगे

Ravi Sahu

पूजन हवन के उपरांत’ ’गणेश विसर्जन का सिलसिला शुरू’

Ravi Sahu

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप में किस्को अरेया की टीम बनी उपविजेता

Ravi Sahu

विदिशा कलेक्टर की पहल पर ट्रेक्टर, ट्रालियों में रेडियम पटिटयां लगाने का कार्य शुरू हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment