Sudarshan Today
Other

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को बोरी में बन्दकर जंगल में किया दफन, गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र में खड़िया ठकुराइन डेरा में प्रेमी के द्वारा प्रेमिका की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ प्रेमी के द्वारा 24 दिसम्बर 2023 को सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए गई प्रेमिका को हत्या कर बोरी में बंद करते हुए साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से घर से करीब आधा किलोमीटर जंगल में दफन कर दिया गया। जिसमें हत्या करने वाला युवक ठकुराइन डेरा निवासी इलियाजर बारला पिता तेलंगा बारला है। मामला का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय मुखिया कामिल टोपनो के द्वारा 4 जनवरी 2024 को जोबांग थाना को युवक इलियाजर से शक के आधार पर पूछताछ करने की बात कही गई, तब थाना के द्वारा युवक को बुलाकर पूछताछ की गई। जिसमें युवक के द्वारा हत्या कर शव छुपाने की बात स्वीकार की गई। जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ युवक को लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर ग्यारह दिनों के बाद सड़ी-गली अवस्था मे शव निकाला गया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही युवक को गिरफ्तार का थाना ले जाया गया। वही पुलिस हत्या के कारणों व मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जुट गई है। वह परियोजनों के द्वारा बताया गया कि युवक युवती के बीच पिछले करीब ढाई वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद आपस में बैठक कर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने पर शादी की बात रखी गई। जिस पर दोनों युवक-युवती ने शादी को लेकर इनकार कर दिया था। कुछ दिनों के बाद लड़की का अन्य जगह रिश्ता लग गया। जिसमें फरवरी माह में शादी होनी थी। साथ ही सन्देह जताया जा रहा है युवक के द्वारा युवती का अन्य जगह शादी होने के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

Related posts

त्योहारों को उनकी गरिमा के साथ मनाए, कोई अशांति फैलाता है तो कार्रवाई करेंगे:एसपी मिश्रा राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने पहली बार किया सारंगपुर एसडीओपी कार्यालय, थाना और गैर के रुट का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Ravi Sahu

अंतरराष्ट्रीय विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

Ravi Sahu

मटर की फसल के साथ गांजा की खेती करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने 64 कि.ग्रा.गांजा के पौधों साथ किया गिरफ्तार….

Ravi Sahu

बैरागढ़ दुर्घटना के मामले में छटवा आरोपी भी गिरफ्तार हुआ

Ravi Sahu

केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ढालिया का स्वागत

Ravi Sahu

लाखो की संख्या में माँ नर्मदा तट पहुंचकर, नर्मदा जल में दीपदान करेंगे श्रद्धालु  

Ravi Sahu

Leave a Comment