Sudarshan Today
MANDLA

प्रभारी प्राचार्य श्रीमती उमा जायसवाल ने बचाई अनजान बच्ची की जान

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। जिले के विकास खंड मोहगाँव अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल गिठार प्रभारी प्राचार्य श्रीमती उमा जायसवाल की सूझबूझ और तत्परता ने बचाई एक अनजान लड़की की जान आज 4 मई 2024 को मंडला से डिंडोरी रोड पर सफर करते वक्त पौडी के पास बस में अचानक एक लड़की रीता अंजली परते को अचानक अस्धेमेटिक अटैक आया और वह अपने साथ अपने प्राथमिक उपचार पंप लेकर नहीं चल रही थी ऐसी स्थिति में शासकीय हाईस्कूल गिठार प्रभारी प्राचार्य श्रीमती जायसवाल के द्वारा उन्हें मुंह से मुंह लगाकर कृत्रिम सांस दी गई और बस में उपस्थित सभी लड़कियों को एक-एक करके बारी-बारी से उसे मुंह के माध्यम से सांस देने को कहा गया और उन्होंने तत्काल उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगाँव प्राचार्य दीपक कछवाहा को फोन लगाया जो मोटरसाइकिल से अस्थमैटिक पंप और रोटा कैप्सूल तत्काल रास्ते में बस में देवरी दादर के पास पहुंच कर तत्काल पंप के माध्यम से सांस दिलवाई गई इस बीच में बस के सभी यात्रियों ने भरपूर सहयोग किया बस ड्राइवर ने तेजी से बस चलाई और एंबुलेंस को फोन करके बुलाया गया आमानाला बाईपास पर एंबुलेंस तत्काल उपलब्ध हुई और बच्ची को ऑक्सीजन लगाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत अच्छी है बच्ची ने बातचीत करके सभी का धन्यवाद दिया है बस ऑपरेटर, बस मालिक, ड्राइवर, प्राचार्य जायसवाल और डाक्टर को भी धन्यवाद दिया।

Related posts

ट्रेक्टर ट्रॉलियों में लगाए गए रिफ्लेक्टर टेप

Ravi Sahu

ईडीसी तथा पोस्टल बैलेट से संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्नसुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

Ravi Sahu

खेलों इंडिया खेलेगा मध्यप्रदेश क्रिकेट प्रतियोगिता मोहगांव का हुआ समापन

Ravi Sahu

खनिज का अवैध परिवहन करते 2 वाहन जब्त

Ravi Sahu

श्रमजीवी पत्रकारों ने मनाया प्रदेशाध्यक्ष का जन्मदिन

Ravi Sahu

अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर फोकस करें – डॉ. सलोनी सिडाना

Ravi Sahu

Leave a Comment