Sudarshan Today
Other

“स्वीप प्लान” वृहद मतदाता जागरूकता अभियान पीथमपुर

पीथमपुर// लोक सभा निर्वाचन आयोग के निर्देशन मे धार मे होने वाले 13 मई 2024 को सुबह 07 बजे से सायं 06 बजे तक होने वाले मतदान हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ल के आदेशानुसार निकाय नगर पालिका परिषद पीथमपुर के समस्त वार्डों मे मतदान जागरूकता अभियान पीथमपुर निकाय को मतदान मे नंबर 01 पर लाने हेतु चलाया जा रहा है। निकाय के समस्त झोन प्रभारी द्वारा दल बनाकर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, वाहन रैली, मेहंदी प्रतियोगिता आदि अभियान चलाए गए है साथ ही निकाय के रहवासियों से घर – घर दस्तक अभियान के तहत मिलकर भी मतदान करने हेतु बताया जा रहा है। धन्नड झोन प्रभारी श्रीमती दिव्या खांडे, स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या व निकाय के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा बाइक रैली के माध्यम से जागरूक किया। हाउसिंग/छत्रछाया झोन प्रभारी श्रीमती आरजू जैन द्वारा शिवाजी पार्क चौराहा और जयनगर चौराहा मे ध्वनिल नाट्य संस्था के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।। जिसमे तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह, पटवारी प्रशांत त्रिपाठी, आई ई सी प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष द्विवेदी के साथ झोन के समस्त अधिकारी कर्मचारी ओर नागरिक उपस्थित रहे। इसके साथ ही महाराणा प्रताप बस स्टैन्ड ईश्वरीलाल मेडा सिटी मैनेजर प्रीतम भारस्कले, लीला भाबर, गिरिजा गहलोद, रीता वर्मा, हेमलता आदि द्वारा झोन मे मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, टीम अलाईड द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन आदि कार्यक्रम किए गए। डाक बांग्ला झोन प्रभारी तुलसीदास बैगा, खेड़ा झोन प्रभारी कैलाश मंडलोई, सागौर झोन प्रभारी गोपीचंद तंबोली, बगदून झोन प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ता द्वारा उनके झोन क्षेत्र अंतर्गत वाहन रैली, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आधी का आयोजन किया नागरिकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, और निकाय की सहयोगी संस्था अलाईड सोल्यूशंस सर्विसेस के सदस्यों के साथ पूर्ण किया गया।।

Related posts

पांढुरना में यातायात पुलिस की कार्रवाई:नो एंट्री में घुसे 8 वाहनों पर जुर्माना

Ravi Sahu

घाटमपुर में सेवा स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन विधायक बोली लोगों को साफ सफाई की आदत डालनी चाहिए

Ravi Sahu

किसानों के खाते में पीए मोदी ने वर्चुली तरीके से डाली पीएम सम्मान निधि

Ravi Sahu

रेड रोज स्कूल में मनाया गया दिवाली पर्व

Ravi Sahu

भारत में लागू हुआ सी ए ए ,,,,,,रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर की कलम से।

Ravi Sahu

पीएम आवास की किस्त लेने के बाद भी आवास नहीं बना रहे हितग्राहियों के खिलाफ होगी एफ आई आर

Ravi Sahu

Leave a Comment