Sudarshan Today
Other

बैरागढ़ दुर्घटना के मामले में छटवा आरोपी भी गिरफ्तार हुआ

सुदर्शन टुडे खिरकिया

रघुवीर सिंह राजपूत

हरदा के ग्राम बैरागढ़ में मगरधा रोड पर स्थित फटाखा फैक्ट्री में गत दिनों हुए विस्फोट के मामले में रविवार को छठवें आरोपी अभिषेक अग्रवाल की गिरफ्तारी देवास जिले के खातेगांव से हुई है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने बताया कि 4 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके थे, 5वा आरोपी शनिवार को और छटवा आरोपी रविवार को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि राजेश फायर बर्क्स जो राजू उर्फ राजेश पिता स्व. नंदलाल अग्रवाल उम्र 52 साल एवं सोमेश पिता नंदलाल अग्रवाल दोनो निवासी पुरानी सब्जी मण्डी हरदा के व्दारा संचालित की जाती है। मंगलवार को राजेश फायर बर्क्स फैक्ट्री मे विस्फोट हो गया है यह सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उपलब्ध पुलिस बल के जरिये दूरभाष से कंट्रोल रूम हरदा को सूचना दी गई। जिस पर से थाना सिविल लाईन हरदा में अपराध क्रमांक 42/2रा-304,308,34 भादवि व धारा 3 विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण का कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान अभी तक गिरफतार आरोपीयो के नाम इस प्रकार है

1. राजू उर्फ राजेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 55 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा

2. सोमेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 42 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा

3. मन्नी उर्फ रफीक खान, उम्र 54 साल नि. मानपुरा हरदा

4. आशीष पिता राधाकिशन तमखाने जाति कहार उम्र 35 साल नि. खेडीपुरा हरदा

5. अमन पिता राधाकिशन तमखाने उम्र 31 साल नि. खेडीपुरा हरदा की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है।

इसके अलावा आज रविवार को 1 अन्य आरोपी अभिषेक अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी नर्मदा कालोनी वार्ड क्र. 1 खातेगांव जिला देवास की गिरफ्तारी की गई है।

Related posts

नए मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा एवं नए मकान में किया गया गृह प्रवेश

Ravi Sahu

बुंदेली दमोह महोत्सव में झूला, विभिन्न व्यंजनों और खरीदारी का आनंद उठा ले रहे लोग महोत्सव में मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

वन्य जीवों को मारने वाला अपराधी गिरफ्त में

Ravi Sahu

महीनों से खराब पड़ा है हैंडपंप, पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण

Ravi Sahu

वीर अब्दुल हमीद भवन चतरा को अपने फंड से अविलंब दो तल्ला बनाएंगे : मंत्री सत्यानंद भोक्ता

Ravi Sahu

प्राकृतिक पर्यावरण से जन-जीवन और लोकतांत्रिक पर्यावरण से जन-तंत्र सशक्त होता है

Ravi Sahu

Leave a Comment